Sunday, December 10, 2023
Homeउज्जैन समाचारधोखाधड़ी करने वाले दुकानदारों पर होगी कठोर कार्यवाही…

धोखाधड़ी करने वाले दुकानदारों पर होगी कठोर कार्यवाही…

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन । जिले के किसानों को उच्च गुणवत्ता की कृषि आदान सामग्री (खाद, बीज एवं कीटनाशक) समय पर उचित मूल्य पर मिले इसको ध्यान में रखते हुए कृषि विभाग के द्वारा जिला स्तर एवं विकासखण्ड स्तर पर दल गठित किया गया है। दल द्वारा जिले में एवं विकासखण्ड स्तर पर भ्रमण कर कृषि आदान विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया जा रहा है।

जिला स्तरीय दल द्वारा उज्जैन विकाखण्ड अतंर्गत गोपाल ट्रेडर्स ग्राम चंदेसरा, हरियाली किसान बाजार, मंगलम किसान सेवा केन्द्र, सांवरिया कृषि सेवा केन्द्र नरवर एवं दौलतगंज उज्जैन के कृषि आदान विक्रेताओं के गोपाल बीज भण्डार, मोना इन्टरनेशनल, भारत बीज एवं खाद भण्डार, कटारिया ब्रदर्स, ज्योति बीज भण्डार, किसान बीज भण्डार, सर्वोत्तम बीज भण्डार, हलधर कृषि सेवा केन्द्र, विनायक कृषि सेवा केन्द्र का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठानों पर रिकार्ड का अवलोकन किया और उपस्थित किसानों को तकनीकी मार्गदर्शन देते हुए अवगत कराया कि जहां से भी कृषि आदान सामग्री क्रय करे तब पक्का बिल अनिवार्य रूप से लें। साथ ही जिन प्रतिष्ठानों पर रिकार्ड संधारण में कमियां पाई गई, उनको चेतावनी देते हुए तीन दिवस में रिकार्ड संधारण कर संबंधित वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी को सूचित करने के निर्देश दिये गये हैं।

कृषि विभाग जिले के समस्त कृषि आदान विक्रेताओं से अपील करता है कि जिले के किसानों को उच्च गुणवत्तायुक्त कृषि आदान सामग्री खाद, बीज, कीटनाशक उचित दर उपलब्ध करायें। यदि कहीं से भी किसानों के साथ धोखाधड़ी या निम्न गुणवत्ता की सामग्री विक्रय करने की शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित विक्रेता के विरूद्ध बीज नियंत्रण आदेश-1983 एवं कीटनाशक अधिनियम-1968 अनुसार कार्यवाही की जायेगी। जिले के किसानों से अनुरोध है कि कृषि सामग्री क्रय करते समय संबंधित प्रतिष्ठान से क्रय की गई सामग्री का पक्का बिल आवश्यक रूप से लें।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर