सडक़ पर संग्राम… कॉलर पकडक़र बाहर निकाला और जमकर जड़े थप्पड़

By AV News

गलती कार चालक की, पीटा मैजिक ड्राइवर को

तमाशबीन बनी रही भीड़, मोबाइल से वीडियो बनाते रहे लोग

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। शनिवार को चामुंडा माता चौराहे के समीप स्थित सावन भादवा माता मंदिर के सामने सडक़ पर संग्राम हो गया। यहां कार चालक ने गलती की और अपने साथियों के साथ मिलकर मैजिक चालक की बीच सडक़ पर जमकर धुनाई की। उसे कॉलर पकडक़र ना सिर्फ मैजिक से बाहर निकाला बल्कि जमकर थप्पड़ जड़े। इस दौरान तमाशबीनों की भीड़ लग गई और वह मोबाइल से वीडियो बनाते रहे। खास बात यह रही कि करीब २० मिनट तक यह ड्रामा चलता रहा लेकिन चंद कदमों की दूरी पर स्थित देवासगेट थाने से पुलिसकर्मी नहीं पहुंचे।

दरअसल, शनिवार शाम जायलो क्रमांक एमपी ४० बीई ०२१२ सावन भादवा मंदिर के सामने से चामुंडा चौराहे की ओर जा रही थी तभी उसके चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया जिससे पीछे आ रही मैजिक क्रमांक एमपी ०९ टीए ९१४४ उससे टकरा गई। इससे जायलो का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद चालक जायलो से उतरा और मैजिक चालक को रोक लिया। बीच सडक़ हुए इस ड्रामे से वहां वाहनों का जमावड़ा लग गया।

इस दौरान मैजिक चालक अपना वाहन साइड में लगाने की बात कहता रहा लेकिन जायलो के ड्राइवर ने उसकी एक नहीं सुनी और कॉलर पकड़ ली। इसके बाद उसने मोबाइल से कॉल कर अपने तीन साथियों को भी बुला लिया। इसके बाद चारों ने मिलकर उसे कॉलर से पकड़ते हुए बाहर निकाला और जमकर थप्पड़ बरसाए। इसके बाद उसे मारते हुए रोड के किनारे ले गए। यहां भी उसे जमकर पीटा। करीब २० मिनट तक यह सिलसिला चलता रहा और तमाशबीनों की भीड़ वीडियो बनाती रही। खास बात तो यह रही कि चामुंडा माता से देवासगेट थाना चंद कदमों की दूरी पर है लेकिन वहां से एक भी पुलिसकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा।

… उसने शराब पी रखी थी
मैजिक चालक को पीटने वाले लोग कह रहे थे कि उसने शराब पी रखी है और इसी के कारण गाड़ी का टक्कर मार दी, जबकि मैजिक चालक इससे इंकार कर रहा था।

Share This Article