उज्जैन। भीमाखेड़ा महिदपुर में रहने वाले बीकॉम के छात्र की एसिड पीने के बाद आरडी गार्डी अस्पताल में मृत्यु हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया है।
आकाश पिता सत्यनारायण निवासी भीमाखेड़ा महिदपुर बीकॉम फायनल इयर का छात्र था। 20 अक्टूबर को परिजनों ने उसे एसिड पीने पर अस्पताल में भर्ती कराया था जहां उसकी बीती रात मृत्यु हो गई।
पांच पटाखा व्यापारियों पर पुलिस की कार्रवाई….हजारों के लावारिस पटाखे जब्त
उज्जैन। महाकाल, भेरूगढ़ और देवासगेट पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए पांच पटाखा व्यापारियों से प्रतिबंधित पटाखे जब्त करते हुए धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई वहीं सामाजिक न्याय परिसर से भी पुलिस ने हजारों के लावारिस पटाखे जब्त किये। महाकाल पुलिस ने बताया कि कार्तिक मेला ग्राउण्ड पर पटाखा दुकान संचालकों ने बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित पटाखों का स्टॉक किया था।
मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने यहां दबिश देकर जयकिशन गोविंदानी निवासी पटेल नगर, मनविंदर कौर पति सुरेन्द्र कौर निवासी नई सड़क, इब्राहिम बंदूकवाला पिता तुर्राब अली बादशाह पटाखा, श्याम कुशवाह पिता वीरबल निवासी निकास चौराहा की दुकान पर सर्चिंग कर हजारों के प्रतिबंधित पटाखे जब्त किये गये।
इसी तरह भेरूगढ़ पुलिस ने बाबजी पटाखा दुकान अंबोदिया रोड़ पर दबिश दी और देवासगेट पुलिस ने सामाजिक न्याय परिसर स्थित मायापति हनुमान मंदिर के पीछे लावारिस हालत में पड़े 60 हजार रुपये से अधिक कीमत के प्रतिबंधित पटाखे जब्त किये।