Advertisement

स्कूल से घर आकर छात्र ने लगाई फांसी

बहन शाम को स्कूल से घर पहुंची तो फंदे पर लटक रहा था छोटा भाई, मौत का कारण अज्ञात, चार बहनों का इकलौता भाई था

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र के पिंगलेश्वर में रहने वाले नौवीं क्लास के छात्र ने अज्ञात कारणों के चलते स्कूल से घर आकर फांसी लगा दी। बड़ी बहन जब शाम को स्कूल से घर पहुंची तो छोटे भाई को फंदे पर झूलते देख घबरा गई और परिजनों को सूचना दी। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

मृतक का नाम सुमित पिता राजेश निर्मल निवासी ग्राम पिंगलेश्वर है। वह 14 साल का था और हरसोदन के जय अमला कॉन्वेंट स्कूल में कक्षा नौवीं का छात्र था। उसके मामा सन्नी जूनवाल ने बताया कि वह मंगलवार दोपहर ३ बजे स्कूल से घर आया और फिर ३.३० से ४ बजे के बीच कमरे में दुपट्टे का फंदा बनाकर पंखे से फांसी लगा ली।

Advertisement

घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था। माता-पिता काम पर गए थे। शाम करीब 6 बजे जब दशहरा मैदान स्थित शासकीय कन्या उमावि में 11वीं में पढऩे वाली बड़ी बहन सिमरन स्कूल से घर पहुंची तो सुमित को फंदे पर लटके देखा। घबराकर उसने परिजनों व आसपास के लोगों को सूचना दी। इसके बाद उसे अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। बुधवार सुबह पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

परिजन बोले- नवरात्रि का व्रत रखा था
मृतक के पिता राजेश निर्मल, मामा सन्नी जूनवाल सहित अन्य परिजनों ने बताया कि सुमित को किसी तरह की परेशानी नहीं थी। उसने नवरात्रि का व्रत भी रखा था। उसने जब फांसी लगाई तो टीवी और कूलर चालू थे, कुर्सी साइड में रखी थी। उसकी हाइट से छत पर लगे पंखे की हाइट भी ज्यादा है, ऐसे में उसने कैसे दुपट्टा बांधा, यह समझ नहीं आ रहा। चार बहनों का वह इकलौता भाई था। उसकी मौत से परिवार सदमे में है।

Advertisement

Related Articles