अक्षत इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थियों ने अनूठे तरीके से मनाया गुरु पूर्णिमा पर्व

By AV News

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन अक्षत इंटरनेशनल स्कूल में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने संस्था के पितृ पुरुष बी.के. पंडया एवं संस्थापक आनंद पंडया का शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया।

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने नृत्य, गीत सहित विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। स्कूल संस्थापक एवं पितृ पुरुष ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। संचालन छात्रा मानवी व्यास द्वारा किया गया। स्वागत भाषण वरिष्ठ समन्वयक अश्विन चौकाड़े द्वारा दिया गया।

आभार समन्वयक वैशाली पारनेरकर द्वारा माना गया। इस अवसर पर प्रशासनिक निदेशक राहुल पंडया, शैक्षणिक निदेशक सरोज वागले, उप प्राचार्या पल्लवी दिवाकर एवं समस्त अक्षत परिवार उपस्थित रहा। यह जानकारी सी.सी.ओ. राखी मेहता द्वारा दी गई।

Share This Article