अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। विक्रम विवि के वाणिज्य अध्ययनशाला के बीबीए एविएशन मैनेजमेंट पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों ने कुलगुरु डॉ. अर्पण भारद्वाज से मुलाकात की। विद्यार्थियों ने रोजगार-उन्मुख पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए मार्गदर्शन प्राप्त किया।
कुलगुरु ने कहा लीक से हटकर चलने वाले ही संकल्पों को पूरा कर सकते हैं और समाज एवं राष्ट्र की प्रगति में योगदान दे सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को नए पाठ्यक्रम को पूरी निष्ठा से करने की प्रेरणा दी और कहा विवि इस पाठ्यक्रम के सफल संचालन के लिए हरसंभव सहायता प्रदान करेगा।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र कुमार भारल ने बताया इस कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी विमानन क्षेत्र में कॅरिअर बना सकते हैं। कोर्स समन्वयक डॉ. रुचिका खंडेलवाल ने विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ाई करने की सलाह दी और कहा यह अवसर उनके लिए एक नई दिशा और उज्जवल भविष्य की ओर मार्गदर्शन करेगा।