टॉक शो में 12 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने रखे विचार, विजेताओं को किया सम्मानित

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। उज्जैन देवास सहोदय स्कूल परिसर (डीयूएसएससी) द्वारा संचालित टॉक शो का आयोजन स्टेनफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल में किया गया। प्रतियोगिता में कुल 12 विद्यालयों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को सार्वजनिक मंच पर वार्तालाप कौशलों के साथ अपने विचारों/मतों को स्पष्ट रूप से व्यक्त करना सिखाना था।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
विभिन्न विद्यालयों के कक्षा 11 और 12 के विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों पर अपनी वाकपटुता का परिचय दिया। विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह एवं जोश के साथ इसमें भागीदारी करते हुए अपने उत्कृष्ट ज्ञान एवं बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभिलाष श्रीवास्तव लेखक एवं स्तंभकार, वरुण गुप्ता सदस्य एम.पी सरकार, टास्क फोर्स थे।
अतिथि स्वागत प्राचार्या साधना वालिया और उपप्राचार्य विकास जोशी द्वारा सम्मानित किया गया। अंत में टॉक शो के सर्वश्रेष्ठ विजेताओं को प्रशंसा पत्र और मोमेंटो द्वारा सम्मानित किया गया। विद्यालय के निदेशक डॉ. कात्यायन मिश्रा और डॉ. जया मिश्रा ने सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों की प्रशंसा की। कार्यक्रम के विजेता विद्यालय सेंट पॉल हायर सेकेंडरी स्कूल, ज्ञान सागर अकादमी स्कूल, क्रिस्ट ज्योति स्कूल, ज्ञान सागर ग्लोबल अकादमी रहे।