जोश और उमंग के साथ 12 वीं का पहला पेपर देने स्कूल पहुंचे विद्यार्थी

नकल सामग्री प्रतिबंधित, ईमानदारी की पेटी में डाली चिट
अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। माशिमं द्वारा आयोजित कक्षा 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू हो गईं। जिले के अलग-अलग सेंटरों पर विद्यार्थी सुबह 9 बजे के पूर्व ही परीक्षा देने पहुंच गए। विद्यार्थियों में परीक्षा को लेकर जोश और उत्साह देखा गया। स्कूल प्रबंधन ने नकल रोकने के लिए गेट पर ही विद्यार्थियों की चैकिंग शुरू की और ईमानदारी की पेटी भी रखी गई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
परीक्षा देने आए बच्चों को परीक्षा हॉल में मोबाइल, बैग, पर्स, घड़ी, गेजेट्स ले जाना प्रतिबंधित था। जो बच्चे सेंटर तक उक्त सामग्री लेकर आए थे उन्हें या तो परिजनों को लौटाया गया या फिर बच्चों ने अपने वाहन की डिक्की में रखा।
बैग भी मेनगेट पर ही रखवाए गए। परीक्षा प्रारंभ होने से पहले बच्चों को हॉल में प्रवेश देकर कॉपी वितरित की गई। 12वीं कक्षा की परीक्षा आज हिंदी प्रश्न-पत्र से हुई। परीक्षा को लेकर बच्चे उत्साहित थे। जो बच्चे गलती से गाइड, चिट या अन्य नकल सामग्री लेकर सेंटर तक पहुंचे थे उनकी सामग्री ईमानदारी की पेटी में डलवाई गई।
परीक्षकों व स्टाफ के मोबाइल भी लॉकर में
जिन परीक्षा सेंटरों पर परीक्षकों की ड्यूटी लगी थी उनके साथ स्कूल स्टॉफ के मोबाइल भी परीक्षा के पूर्व लॉकर में रखवाए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर पुलिसकर्मी की डृयूटी भी लगी है। इसके अलावा शिक्षा विभाग द्वारा नकल रोकने के लिए फ्लाइंग स्क्वॉड भी बनाई गई है।
केंद्रों पर कड़े इंतजाम
शिक्षा विभाग की ओर से 78 परीक्षा केंद्रों पर कड़े इंतजाम किए गए हैं। उड़नदस्तों द्वारा परीक्षा से पहले चैकिंग की गई। परीक्षा केंद्रों पर पुलिस जवानों को भी तैनात किया गया है। कुछ बच्चे अपने साधनों से और कुछ उनके अभिभावकों के साथ परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे। इस परीक्षा में जिले में 15 हजार 499 विद्यार्थी बैठे हैं।
इनमें से 12 हजार 500 नियमित और 2 हजार 946 प्राइवेट है। यह परीक्षा 25 मार्च तक चलेगी। परीक्षा में 78 कलेक्टर प्रतिनिधि लगाए गए हैं। शिक्षा विभाग की ओर से 78 केंद्राध्यक्षों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा 11 प्रेक्षक तैनात किए गए हैं। निरीक्षण दल में 40 लोगों को लगाया गया है। 1000 पर्यवेक्षक परीक्षा केंद्रों पर रहेंगे। शिक्षा विभाग ने परीक्षा को देखते हुए परीक्षा के दौरान एस्मा लागू कर दिया है। कोई भी शिक्षक परीक्षा के दौरान व मूल्यांकन समाप्ति तक अवकाश नहीं मनाएगा।