उज्जैन। सिंधु जागृत समाज उज्जैन की कार्यकारिणी की बैठक रविवार को हुई। जिसमें सिंधु प्रतिभा सम्मान समारोह एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता 16 अक्टूबर को मनाने का निर्णय लिया।
मीडिया प्रभारी दीपक राजवानी ने बताया कि प्रतिभा सम्मान समारोह में बोर्ड परीक्षा 10वीं एवं 12वीं में 75 प्रतिशत से ऊपर लानेवाली प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा एवं विश्वविद्यालय में बीए से लेकर सभी विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में प्रथम श्रेणी में आने वाले प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जाएगा।
इसके अलावा साहित्यिक, सामाजिक, राष्ट्रीय, राज्य एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक पाने वाले को भी सम्मानित किया जाएगा। बैठक में अध्यक्ष दौलत खेमचंदानी, महासचिव गोपाल बलवानी, कार्यक्रम संयोजक सुनील खत्री, तीरथदास, रमेश गुजरानी, प्रताप रोहड़ा, मीना वाधवानी मौजूद थे।