Advertisement

नगर निगम कॉलोनी में ही ऐसा पेयजल संकट

विडंबना…माल विभाग के पूर्व कर्मचारी के परिजनों को ही नहीं मिल रहा पानी

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

व्यथा… एक घंटे में सिर्फ 200 लीटर पानी, दो दिन कैसे गुजारें

 

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:दक्षिण क्षेत्र में पेयजल प्रदाय में आ रही परेशानियां अब भी थमने का नाम नहीं ले रहीं। नगर निगम कॉलोनी में ही कुछ मकानों में लोगों को पीने के पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा। माल विभाग में पदस्थ रहे एक कर्मचारी के घर झटके खाकर नल चल रहे, जिससे 200 लीटर पानी भी मुश्किल से ही आ रहा। पानी पानी के लिए मोहताज परिवार की व्यथा यह है कि इतने पानी में दो दिन का गुजारा कैसे करें। हालांकि निगम आयुक्त सोमवार को भी दक्षिण क्षेत्र में सुबह से मैदान में डटे रहे और टंकियों का निरीक्षण भी किया। दूसरी ओर नलों से गंदे पानी आने की समस्या भी थम नहीं रही।

Advertisement

सोमवार को भी दक्षिण क्षेत्र में जलप्रदाय का टर्न था। इस दौरान नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक सहित विभिन्न अधिकारी टंकियों के आसपास तैनात रहे और जलप्रदाय व्यवस्था पर नजर रखी। निगम आयुक्त पाठक का दावा है कि सोमवार को कहीं भी बड़ी समस्या नहीं आई। दूसरी ओर सेठी नगर क्षेत्र में नगर निगम कॉलोनी में कुछ घरों में पानी नहीं पहुंचा। नल चले भी तो झटके के साथ चले और कुछ देर बाद बंद हो गए। नगर निगम के माल विभाग में पदस्थ रहे स्व. हरिनारायण सेठ की पुत्री सुनीता सेठ ने बताया सोमवार को भी नल से केवल 200 लीटर पानी ही जमा हो सका।

इतने कम पानी से दो दिन का गुजारा करना बहुत मुश्किल होता है। उन्होंने कहा पिछले कुछ दिनों से यही समस्या बनी हुई है। पानी भी मटमैला आ रहा है। इसकी शिकायत उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से भी की है, लेकिन अधिकारी कहते हैं नल चल तो रहे। मटमैला पानी आने की शिकायत राजस्व कॉलोनी में भी सामने आई,जहां रहवासियों ने इसकी शिकायत जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से की है। दरअसल, कई जगह पर पाइपलाइन लीकेज हो रही है, जिससे मटमैला पानी आने की समस्या अभी पूरी तरह से दूर नहीं हो पा रही है। चकोर पार्क टंकी के वाल्व में खराबी आने की शिकायत भी अधिकारियों
के पास पहुंची।

Advertisement

निगमायुक्त ने किया पीएचई अधिकारियों के साथ निरीक्षण

दक्षिण क्षेत्र में पेयजल सप्लाई को लेकर निगम आयुक्त आशीष पाठक ने निगरानी रखते हुए मॉनिटरिंग की, जहां कुछ समस्या आ रही हैं उसके लिए पीएचई के अधिकारियों के साथ-साथ वरिष्ठ अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। निगम आयुक्त पाठक खुद फील्ड में रहे और टंकियों का निरीक्षण किया। जहां समस्या आई वहां रहवासियों को भी समझाइश दी। निगम आयुक्त पाठक ने चकोर पार्क, ऋषि नगर, मुनि नगर, सार्थक नगर में टंकियों का निरीक्षण किया।इस दौरान अधिकारियों ने दावा किया कि सभी टंकियां पूरी क्षमता के साथ भरी रहीं।

बोरिंग से नहीं लेने देते कनेक्शन!

नगर निगम कॉलोनी की बड़ी समस्या यह है कि यहां बोरिंग की सुविधा है, लेकिन उस पर कुछ प्रभावशाली लोगों ने कब्जा कर रखा है। अगर कॉलोनी के लोग इससे कनेक्शन लेने की कोशिश करते हैं तो जान से मारने की धमकियां भी मिलती हैं। जिन लोगों को लीज पर मकान आवंटित किए गए थे, उनकी लीज भी समाप्त हो चुकी। इस पर भी उनकी दबंगई के आगे अधिकारी कुछ कर नहीं पाते।

Related Articles