Advertisement

प्यार का ऐसा अंजाम… तीन युवकों ने एक साथ पीया जहर

दो की मौत, तीसरे की हालत गंभीर : इंस्टाग्राम पर डाली आत्महत्या की रील

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। एक विवाहित युवक को नाबालिग से मोहब्बत हो गई। दोनों घर छोडक़र भागे। पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। युवक के खिलाफ अपहरण, पास्को एक्ट का केस दर्ज हुआ। वह जेल में रहा और जमानत पर दो माह पहले छूटा। शुक्रवार को उसने अपने साले व साडू के साथ शराब के साथ जहर खा लिया। इसकी रील बनाकर इंस्टाग्राम पर डाली। युवक और साडू की मौत हो गई। साला जिंदगी और मौत से अस्पताल में जूझ रहा है। चिमनगंज थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों का पोस्टमार्टम कराया।

सरवाना उन्हेल हालमुकाम मोहन नगर निवासी 21 वर्षीय अरुण पिता रामचंद्र चंद्रवंशी ने साले बंटी पिता आसाराम, साडू रामप्रसाद पिता शांतिलाल के साथ पांड्याखेड़ी ब्रिज के पास शराब के साथ जहर पीने का वीडियो इंस्टाग्राम पर डाला जिसे अरुण की पत्नी तारा ने देखा। तीनों की जहर पीने से हालत बिगड़ी। लोगों ने उन्हें चरक अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने अरुण को मृत घोषित किया। बंटी और रामप्रसाद को इंदौर रैफर किया। रात में रामप्रसाद की भी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई, जबकि बंटी का उपचार जारी है।

Advertisement

यह था मामला
अरुण की पत्नी तारा ने बताया कि अरुण कुछ माह पहले ताजपुर में रहने वाली किशोरी को घर से भगाकर ले गया था। किशोरी के परिजन ने पंवासा थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अरुण और किशोरी को पकड़ा। अरुण को जेल भेजा था। दो माह पहले उसकी जमानत हुई तो वह गुजरात में काम करने चला गया। इसी मामले में शुक्रवार को उसकी कोर्ट में पेशी थी। बंटी ने उसे गुरूवार को उज्जैन बुलाया। कल तीनों कोर्ट में पेशी पर गए और वहां से लौटकर आत्मघाती कदम उठाया।

रील देखते ही पत्नी ने लगाया था फोन
तारा ने बताया कि अरुण ने जैसे ही इंस्टाग्राम पर जहर पीने की रील पोस्ट की तो मैंने तत्काल वह रील देख ली थी। अरुण को उसी वक्त फोन लगाया और पूछा कहां है लेकिन उसने अपनी लोकेशन नहीं बताई। उसे 6 माह की बेटी मोगली की कसम भी रखी लेकिन वह नहीं माना।

Advertisement

साला और साडू बोले साथ चलेंगे
अरुण के परिजन ने बताया कि मोहब्बत में असफल होने के बाद अरुण गमगीन था। वह आत्महत्या करना चाहता था। उसी की जेब में जहर की शीशी रखी थी। कोर्ट से तीनों दरगाह चौराहा कलाली पहुंचे। यहां से उन्होंने शराब खरीदी और पांड्याखेड़ी ब्रिज पर गए थे। यहां शराब का पैग बनाने के दौरान अरुण ने बंटी व रामप्रसाद को कहा कि मैं अब मरना चाहता हूं, इस पर दोनों ने कहा तू अकेला नहीं जाएगा हम भी तेरे साथ चलेंगे इसके बाद तीनों ने शराब के पैग में जहर मिलाया और साथ में पी गए।

Related Articles