Advertisement

सनी देओल की ‘Border 2’ का धांसू टीजर रिलीज

एक बार फिर सिनेमाघरों में दिखेगी भारतीय सेना के शौर्य की कहानी। अब फैंस का इंतजार खत्म हुआ और सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर ‘बॉर्डर 2’ का टीजर आज रिलीज हो गया है। टीजर में एक्शन और इमोशन के साथ शौर्य की गाथा देखने को मिलती है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

टीजर की शुरुआत सनी देओल के वॉइस ओवर से होती है। जिसमें वो कहते हैं, ‘तुम जहां से भी घुसने की कोशिश करोगे, आसमान से, जमीन से, समंदर से.. सामने एक हिंदुस्तानी फौजी खड़ा पाओगे। जो आंखों में आंखें डालकर सीना ठोककर कहेगा हिम्मत है तो आ, ये खड़ा है हिंदुस्तान।’ इसके बाद टीजर में 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध को दिखाया गया जाता है।

इसके बाद शकरगढ़ सेक्टर में धमाका होता है और वहां वरुण धवन के किरदार को दिखाया जाता। फिर अगला धमाका श्रीनगर आईएएफ बेस पर होता है, जहां दिलजीत दोसांझ घायल अवस्था में दिखते हैं। फिर अगली झलक नॉर्थ अरेबियन सी की दिखती है, जहां अहान शेट्टी घायल नजर आते हैं। इसके बाद एंट्री होती है सनी देओल की, जो मिसाइल गन चलाते नजर आते हैं।

Advertisement

टीजर में बताया गया है कि फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। 2 मिनट 4 सेकंड के इस टीजर को देखकर ये पता चलता है कि फिल्म में वरुण धवन भारतीय थल सेना के जवान के किरदार में नजर आएंगे। जबकि दिलजीत दोसांझ वायु सेना और अहान शेट्टी नेवी के जवान की भूमिका में दिखाई देंगे। जबकि सनी देओल ‘बॉर्डर’ जैसे किरदार में ही दिखाई देते हैं। टीजर देखकर मालूम पड़ता है कि इन चारों की कहानी फिल्म में देखने को मिलेगी।

Advertisement

Related Articles