नौवीं और 11वीं की पूरक परीक्षा 21 जून से, समय सारणी जारी

By AV News

प्रश्नपत्रों के बंडल पुलिस थानों में रखे जाएंगे

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन लोक शिक्षण संचालनालय ने नौवीं व 11वीं की पूरक परीक्षा की समय-सारिणी जारी कर दी है सरकारी स्कूलों की नौवीं व 11वीं की पूरक परीक्षा 21 जून से शुरू होगी।

लोक शिक्षण संचालनालय ने द्वारा जारी समय-सारिणी के अनुसार परीक्षा का समय सुबह आठ से 11 बजे तक रहेगा। वहीं, नौवीं की परीक्षा 22 जून से शुरू होगी। 22 जून को पहला पेपर हिंदी का रहेगा। 24 जून को अंग्रेजी, 25 जून को उर्दू, 26 जून को सामाजिक विज्ञान, 27 जून को एनएसक्यूएफ के समस्त विषय, 28 जून को संस्कृत, 29 जून को विज्ञान, एक जुलाई को गणित व दो जुलाई को मराठी, मूक बधिर व दृष्टिहीन विद्यार्थियों के पेपर होंगे।नौवीं की परीक्षा का समय सुबह आठ से 11 बजे तक रहेगा।

उत्कृष्ट विद्यालय में केंद्र
पूरक परीक्षा के लिए प्रत्येक जिले के उत्कृष्ट विद्यालयों में केंद्र बनाया जाएगा। विद्यार्थियों की पूरक परीक्षाएं भी बोर्ड पैटर्न के आधार पर होंगी। परीक्षा के लिए तैयार किए जाने वाले पेपर भी बोर्ड पैटर्न पर बनेंगे। राज्य ओपन बोर्ड प्रश्नपत्र तैयार करेगा।पूरक परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन जिला उत्कृष्ट विद्यालयों में किया जाएगा। इसके लिए मूल्यांकन केंद्राधिकारियों को माडल आंसर पोर्टल से प्राप्त कर सकेंगे।पूरक परीक्षा के प्रश्नपत्रों के बंडल पुलिस थाने में रखे जाएंगे।

पीएटी-2024 : उज्जैन में भी होगी प्रवेश परीक्षा

उज्जैन। प्री एग्रीकल्चर टेस्ट-2024 का आयोजन आठ और नौ जून को होगा। इसके लिए उज्जैन के साथ ही प्रदेश में नौ नगरों को परीक्षा केंद्र के लिए चिन्हित किया गया है। परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए है, इन्हें ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है। विद्यार्थियों को प्रदेश के एकमात्र एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग कॉलेज सहित अन्य कृषि, वानिकी, उद्यानिकी महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवश्यक पात्रता परीक्षा (प्री एग्रीकल्चर टेस्ट-2024) का आयोजन आठ और नौ जून को होगा। इसके लिए मप्र कर्मचारी चयन मंडल ने पात्र उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए है।

नौ नगरों में रहेंगे परीक्षा केंद्र

कर्मचारी चयन मंडल ने पीएटी-2024 के लिए इस बार प्रदेश में नौ नगरों को परीक्षा केंद्र के लिए चिन्हित किया है। इसमें उज्जैन,इंदौर,भोपाल, रतलाम, नीमच, जबलपुर, सागर, सतना शामिल हैं। पात्रता परीक्षा का आयोजन दो भाग में होगा। पहली पारी में प्रश्न पत्र सुबह नौ से दोपहर 12 और दूसरी पारी में दोपहर दो से संध्या पांच बजे तक होगी।

पंजीयन कर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे

मंडल की वेबसाइट पर उम्मीदवार आनलाइन आवेदन क्रमांक, जन्मतिथि और अपने नाम व माता का नाम के कुछ अक्षर और यूआइडी के कुछ अंक पंजीयन कर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। पीएटी में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग में संचालित कृषि स्नातक पाठ्यक्रमों में भी प्रवेश की पात्रता होगी।

Share This Article