उज्जैन। कोयला फाटक क्षेत्र में ऑटो चालक सागर की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे से पता लगाया कि दो युवक हैं। इसी के आधार पर पुलिस ने निजापुरा निवासी अल्टू और सचिन मराठा पर शिकंजा कसा। पुलिस से बचने के लिए दोनों युवक फरार होते रहे और पुलिस को चकमा देते रहे।
जब उन्हें यह पता चल गया कि वे ज्यादा दिन चिमनगंज मंडी पुलिस की गिरफ्त से बच नहीं सकेंगे तब सोमवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। पुलिस को कोर्ट से उनके सरेंडर करने की जानकारी मिली। पुलिस ने दो दिन का रिमांड लिया। पुलिस दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो बताया कि दोनों ने इंदौर और औंकारेश्वर में फरारी काटी है। तस्दीक के लिए पुलिस दोनों को लेकर इंदौर और औंकारेश्वर गई है।
उमर और सोहेल से 2 हजार बॉक्स बरामद
उज्जैन। केबल ऑपरेटर उमर खान और सोहेल खान के खिलाफ इंदौर निवासी राहुल रावत ने अमानत में खयानत का मामला दर्ज करवाया है। राहुल का कहना है कि वे डिजियाना सेटअप बॉक्स के मैनेजर हैं। वर्ष २०२२ में उमर खान और सोहेल ने १२ हजार सेटअप बॉक्स लिए थे। दोनों ने इसका गबन किया।
पुलिस का कहना है कि आरोपियों से २ हजार बॉक्स बरामद कर लिए गए हैं। गौरतलब है कि शकील खान ने भी उमर के खिलाफ नागझिरी थाने में मामला दर्ज करवाया था। शकील का कहना था कि वह बैंक में रिक्रूमेंट कराता है। उमर का कहना था कि उसे प्रति व्यक्ति १ हजार रुपए चाहिए। यदि नहीं दिए गए तो उसकी खैर नहीं।