10 हजार के इनामी बदमाश छैनू का सरेंडर, थाना परिसर में निकाला जुलूस

आरोपी के खिलाफ 69 केस, जेल भेजा
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। जिस शातिर और इनामी बदमाश को देवासगेट पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी उसने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे एक दिन के रिमांड पर सौंपा गया। शनिवार को रिमांड पूरा होने पर उसे दोबारा कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेजा गया।
आरोपी उज्जैन जिले का कुख्यात बदमाश है जिसके खिलाफ अलग-अलग थानों में 69 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि ५६ साल के आरोपी यूनुस पठान उर्फ छैनू पिता बाबू उर्फ डबल निवासी गली नंबर 3, फाजलपुरा पर पुलिस ने 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था। काफी समय से उसकी तलाश थी।
आरोपी आदतन अपराधी है। उस पर हत्या का प्रयास, मारपीट, अवैध वसूली, अवैध कब्जा, जुआ, सट्टा, डराना-धमकाना, गाली-गलौज, हथियारबंद धमकी एवं शांति भंग करने जैसे कई गंभीर अपराध दर्ज हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी पिछले दो दशकों में बार-बार जेल गया लेकिन हर बार छूटने के बाद फिर से अपराध करने लगता था।
पुलिस दे रही थी दबिश
थाना देवासगेट में दर्ज प्रकरण में आरोपी छैनू फरार चल रहा था। पुलिस की विशेष टीम उसकी गतिविधियों पर नजर रख रही थी और रात में गश्त के दौरान आरोपी के घर और संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी। इसके अलावा उसके रिश्तेदारों और वह किन-किन के संपर्क में था उस पर भी निगरानी की जा रही थी।
इन कार्रवाई से छैनू पर दबाव बनने लगा जिसके चलते वह ठिकाने बदलता रहा। 31 अक्टूबर को छैनू जिला न्यायालय में उपस्थित हुआ और न्यायिक मजिस्ट्रेट ज्योति फुसकुले के समक्ष आत्म समर्पण कर दिया। कोर्ट ने आरोपी को एक दिन के रिमांड पर देवासगेट पुलिस को सौंपा। रिमांड पूरा होने पर कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया।
बोला- अपराध करना पाप है…
पुलिस ने कुख्यात बदमाश युनूस पठान उर्फ छैनू का थाना परिसर में जुलूस निकाल दिया। इस दौरान दोनों पैरों में मामूली चोट होने पर वह लडख़ड़ाते कदमों के साथ चलता रहा। वह कई बार डगमगाया और गिरने लगा तो पुलिसकर्मियों ने उसे सहारा दिया। जुलूस के दौरान वह पूरे समय बोलता रहा कि अपराध करना पाप है।









