‘शिव’ के दरबार में ‘सूर्य’

टी-20 क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव पत्नी के साथ संध्या आरती में शामिल हुए
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
नंदी महाराज के कान में कही मनोकामना, अभिनेत्री अवनीत कौर भी पहुंचीं
उज्जैन। भारतीय टी-20 क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव अपनी पत्नी देवीशा यादव के साथ रविवार को श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। वह संध्या आरती में शामिल हुए। सफेद कुर्ते-पायजामा पहने सूर्या पूरे समय आंखें मूंदकर भक्ति में लीन नजर आए। उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर आरती देखी और हाथ जोड़कर भगवान महाकाल को एकटक निहारते रहे। उन्होंने नंदी हॉल में पत्नी के साथ पूजन भी किया। इसके पश्चात नंदी महाराज के कान में दोनों ने अपनी मनोकामनाएं भी कही।
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक हिमांशु कारपेंटर ने यादव दंपत्ति का सम्मान किया। आपको बता दें कि हाल में दुबई में हुए एशिया कप में सूर्य कुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया चैंपियन बनी थी। भारतीय टीम ने पाकिस्तान के साथ हुए तीन मैचों में जीत दर्ज की और अपनी इस जीत को पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों और ऑपरेशन सिंदूर में पराक्रम दिखाने वाली भारतीय सेना को समर्पित किया।
अवनीत कौर हुईं भाव विभोर
इधर, बॉलीवुड अभिनेत्री अवनीत कौर ने भी भगवान महाकाल के दर्शन किए। संध्या आरती में शामिल होकर भाव विभोर हो गईं। आरती के पश्चात उन्होंने नंदी हॉल में पूजन किया। इस दौरान मंदिर समिति की ओर से उनका सम्मान किया। अवनीत के कॅरियर की बात करें तो उन्हें चर्चित धारावाहिक अलादीन में राजकुमारी यास्मीन का किरदार निभाया था। इसी से उन्हें पहचान मिली जिसके बाद उन्होंने लव की अरेंज मैरिज, टीकू वेड्स शेरू जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया।










