एक्टर सैफ अली खान पर घर में घुसकर हमले के मामले में मुंबई की बांद्रा पुलिस ने शुक्रवार को एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। पुलिस करीब 3 घंटे से संदिग्ध से पूछताछ कर रही है।
इस केस में गुरुवार को भी एक संदिग्ध की CCTV फुटेज सामने आई थी, जो सैफ के घर में 15 जनवरी की रात ढाई बजे नजर आया था। इसके बाद एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आई, जिसमें एक संदिग्ध बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास नजर आया था। अभी यह साफ नहीं है कि दोनों संदिग्ध एक ही हैं।
सैफ की सेहत को लेकर हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है। हॉस्पिटल के चीफ न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे और COO डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ को आइसीयू वार्ड से स्पेशल रूम में शिफ्ट कर दिया गया है। फिलहाल सैफ पूरी तरह से खतरे से बाहर हैं।
डॉ. उत्तमानी ने बताया कि सैफ हॉस्पिटल के अंदर बिना स्ट्रेचर के खुद चलकर आए थे। उस दौरान उनके साथ तैमूर भी मौजूद थे। डॉक्टर्स ने कहा- एक्टर की रीढ़ की हड्डी चाकू के हमले से 2 मिमी. से बच गई, वरना ज्यादा दिक्कत आ सकती थी। चाकू का टुकड़ा निकाल लिया गया है।