10 वीं की स्टूडेंट की संदिग्ध मौत, कल शाम को ही रिजल्ट आया था

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:घट्टिया थाना क्षेत्र के ग्राम निपानिया में रहने वाली 10 वीं की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया है। आकांक्षा पिता संतोष भदोरिया 16 वर्ष निवासी निपानिया घट्टिया 10 वीं की छात्रा थी। पिता की दुर्घटना में मृत्यु होने पर दादा दादी के घर रहती थी। उसके भाई आदित्य ने बताया कि कल सुबह आकांक्षा घर में उल्टियां कर रही थी। उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मृत्यु हो गई। कल ही 10 वीं का रिजल्ट भी आया था जिसमें वह फैल हो गई थी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
कड़छा में खेत के मकान से गेहूं व सोयाबीन चोरी

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:नरवर थाना क्षेत्र के ग्राम कड़छा में रहने वाले वृद्ध के खेत पर बने मकान से अज्ञात बदमाश गेहूं व सोयाबीन से भरी कट्टियां चोरी कर ले गया जिसकी रिपोर्ट नरवर थाने में दर्ज कराई गई।
पुलिस ने बताया कि इमरान हुसैन पिता मोहम्मद हुसैन 63 वर्ष निवासी ग्राम कड़छा का खेत पर मकान बना है। 20 अप्रैल की रात अज्ञात बदमाश ने उक्त मकान से 50-50 किलो की 12 कट्टियां सोयाबीन व 6 कट्टी गेहूं चोरी कर लिया। इमरान ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोर की तलाश कर रही है।









