क्रॉकरी दुकान संचालक की संदिग्ध मौत

उज्जैन। नानाखेड़ा क्षेत्र में क्रॉकरी की दुकान संचालित करने वाले व्यक्ति की बीती रात संदिग्ध हालत में मृत्यु हो गई। नीलगंगा पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया है। पुलिस ने बताया कि संदीप डाबर पिता हरीशचंद्र डाबर 50 वर्ष निवासी संतराम सिंधी कालोनी की नानाखेड़ा क्षेत्र में क्रॉकरी की दुकान थी। बीती रात अत्यधिक शराब पीने के बाद उनकी घर में ही मृत्यु हो गई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
महाकाल मंदिर परिसर में महिला के गले से सोने की चेन चोरी

उज्जैन। रिश्तेदार के यहां पगड़ी कार्यक्रम में शामिल होने खिलचीपुर से उज्जैन आई महिला का महाकाल मंदिर परिसर में सोने की चेन चोरी हो गई। महिला मंदिर से बाहर निकली तो उसे चोरी की जानकारी लगी जिसकी रिपोर्ट महाकाल थाने में दर्ज कराई गई। ललिता गांधी पति श्यामसुंदर गांधी 54 वर्ष निवासी खिलचीपुर राजगढ़ 26 अप्रैल को अपने परिजनों के साथ उज्जैन में रहने वाले रिश्तेदार के यहां पगड़ी कार्यक्रम में शामिल होने आई थीं।
श्यामसुंदर गांधी ने बताया कि ललिता व अन्य रिश्तेदार महाकाल मंदिर दर्शन के लिये दोपहर 2 बजे के करीब गये। जब मंदिर से दर्शन कर बाहर निकले तो ललिता को आभास हुआ कि उनके गले में सोने की चैन नहीं है। ललिता ने थाने पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई और पुलिस को बताया कि सोने की चेन का वजन 30 ग्राम था और चोरी परिसर में हुई है।








