स्वच्छता पखवाड़ा….कपड़े की थैलियां वितरित की

By AV News

छात्राओं ने गांधी उपवन में की सफाई

उज्जैन। शासकीय कालिदास कन्या महाविद्यालय द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत चामुंडा माता चौराहे पर कपड़े की थैली का वितरण किया। डॉ. कविता जैन मंगलम ने सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले दुष्परिणाम आम नागरिकों को बताए।

गांधी स्मारक की सफाई की तथा उपवन में गाजरघास का उन्मूलन किया। महाविद्यालय परिसर में प्लास्टिक वेस्ट कलेक्ट कर गार्डन की सफाई की साथ ही कॉलेज कैंपस में सफाई छात्राओं द्वारा की गई। गांधी स्मारक की सफाई करते हुए स्वच्छता की शपथ ली। प्रो. मोनिका परमार रासेयो कार्यक्रम अधिकारी ने विकसित भारत के विषय पर छात्राओं से चर्चा की तथा स्वच्छता का महत्व बताया।

इस अवसर पर डॉ. कविता जैन मंगलम, प्रो. मोनिका परमार, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी, बास्केटबॉल कोच प्रभारी सुनीता यादव, विजय बाली, जिम्नास्टिक कोच नरेंद्र श्रीवास्तव, वर्षा पंवार, प्रांजल सिंह, पायल बामनिया, मुस्कान बामनिया, खुशी योगी, पलक बेकिया, मुस्कान मुनिया, बरखा जाधव, याशिका आकांक्षा यादव आदि उपस्थित रही।

Share This Article