जब तक फिटनेस रिपोर्ट नहीं आएगी, नहीं चलेंगे झूले

प्रभारी नगर निगम आयुक्त के निर्देश, महापौर के साथ कार्तिक मेले की तैयारियों का जायजा लिया
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। इस बार कार्तिक मेले में फिटनेस रिपोर्ट नहीं मिलने तक झूले नहीं चलेंगे। लोगों की सुरक्षा से किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी। यह निर्देश रविवार सुबह प्रभारी नगर निगम आयुक्त जयति सिंह ने दिए। वे महापौर मुकेश टटवाल के साथ कार्तिक मेले की तैयारियों का जायजा ले रही थीं।

उन्होंने निगम अधिकारियों से कहा कि झूला संचालक पीडब्ल्यूडी से पहले फिटनेस रिपोर्ट लें, इसका पालन होना चाहिए। इसके अलावा इस बार वाहन कार्तिक मेला गेट तक आ सकेंगे। इसके लिए मेला मंच के पास बनी बाउंड्रीवॉल के समीप और उसके सामने पार्किंग बनाने के निर्देश भी उन्होंने दिए ताकि लोगों को ज्यादा चलना ना पड़े।
मैडम, मुझे कुछ नहीं आता
निरीक्षण के दौरान प्रभारी निगमायुक्त जयति सिंह ने नोडल अधिकारी के बारे में जानकारी ली लेकिन जब वे नहीं दिखे तो उन्होंने सहायक राजस्व निरीक्षक अजय सिंह राजपूत से कहा कि आप ही नोडल अधिकारी बन जाइए। इस पर राजपूत सकपका गए और कहने लगे कि मैडम, मुझे कुछ नहीं आता। मुझे मत बनाइए। हालांकि, उनकी इस बात पर जयति सिंह ने ध्यान नहीं दिया।
प्लास्टिक मुक्त होगा कार्तिक मेला
उज्जैन। इस बार कार्तिक मेला प्लास्टिक मुक्त रहेगा। इसके निर्देश रविवार को महापौर मुकेश टटवाल के साथ प्रभारी नगर निगम आयुक्त ने निगम अधिकारियों को दिए हैं। निर्देश दिए हैं कि कोई भी दुकान अवैध रूप से न लगाई जाए। जिन लोगों के नाम दुकान आवंटित हो, वे ही उसका संचालन करे। ऐसा फर्जीवाड़ा न हो कि आवंटन किसी और नाम से हो और संचालन कोई और करे।
मंच के पास में तीन कंट्रोल रूम
कार्तिक मेला मंच के पास ही खाली जगह पर नगर निगम, पुलिस और बिजली कंपनी के कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे। इसकी जानकारी भी जयति सिंह ने ली। इस संबंध में उन्होंने अधिकारियों को प्रॉपर व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
मेले में नहीं लगेंगे ठेले
इस बार ठेले वालों को मेले में जगह नहीं मिलेगी। इसके लिए अलग से व्यवस्था की गई है। शिप्रा पर बने छोटे पुल से शंकराचार्य चौराहे के बीच पडऩे वाले कब्रिस्तान वाले रास्ते पर ठेले लगाए जाएंगे। उनसे प्रतिदिन के हिसाब से 60 रुपए वसूले जाएंगे।









