टेस्टिंग और तकनीकी रिपोर्ट ओके मिलने पर ही शुरू होंगे झूले

कार्तिक मेला ग्राउंड का निरीक्षण करने पहुंचे निगमायुक्त
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। क्षिप्रा तट पर कार्तिक मेला भले ही 4 नवंबर से शुरू हो जाए लेकिन यहां लगे झूले तब तक शुरू नहीं होंगे, जब तक कि उनकी टेस्टिंग और तकनीकी रिपोर्ट ओके नहीं आ जाती। निगमायुक्त अभिलाष मिश्रा ने यह हिदायत अपने मातहतों को दी। वे बुधवार को कार्तिक मेला ग्राउंड का निरीक्षण करने पहुंचे थे।
कार्तिक मेले का शुभारंभ 4 नवंबर को होगा, फिलहाल इसकी अवधि एक महीना तय की गई है। इस हिसाब से यह 3 दिसंबर तक चलेगा। मिश्रा इसकी तैयारियों को ही परखने के लिए मेलास्थल पहुंचे थे। उन्होंने अफसरों से कहा कि झूलों की टेस्टिंग कराई जाए, तकनीकी परीक्षण रिपोर्ट ओके मिलने के बाद ही झूले शुरू करवाए जाए। मेला क्षेत्र की दुकानों में इलेक्ट्रिकल वायरिंग की बारीकी से जांच हो और दुकानें तय लेआउट अनुसार ही लगे।
अवैध दुकानों का संचालन नहीं
मेला क्षेत्र में अतिक्रमण नहीं होने देने और ट्रैफिक को व्यवस्थित रखने पर भी निगमायुक्त ने जोर दिया। आयुक्त ने कहा कि ऑनलाइन प्रक्रिया से दुकान हासिल करने वाले दुकानदारों को ही मेले में व्यापार की पात्रता रहेगी। अवैध दुकान बिल्कुल भी संचालित नहीं होगी और इसके लिए टीम लगातार मॉनिटरिंग करेगी और उन्हें रिपोर्ट करेगी।
फायर फाइटर पूरे समय खड़े रहेंगे
मेला क्षेत्र में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा और फायर फाइटर मेला क्षेत्र में पूरे समय तैनात रहेंगे। शासन की विभिन्न योजनाओं एवं नगर निगम के कार्यों एवं नवाचारों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त पवन कुमार सिंह, उपायुक्त संजेश गुप्ता, मनोज मौर्य, सहायक आयुक्त, कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री एवं उपयंत्री उपस्थित थे।









