दो पक्षों के बीच तलवारें चलीं, आधा दर्जन लोग हुए घायल

By AV News

उज्जैन। बीती रात चितावद में दो पक्षों के बीच दीवार बनाने की बात को लेकर विवाद के बाद तलवारें चलीं जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हुए। तीन को उज्जैन रैफर किया गया। महिदपुर पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर 17 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया चितावद निवासी कुंदन सिंह पिता हरिसिंह ने दरबार सिंह, मनोहर, करण, जितेंद्र, लोकेंद्र, शैलेंद, अनिल, गुलाब, लाखन, सज्जन सिंह के खिलाफ तलवार और लट्ठ से हमला करने की रिपोर्ट दर्ज कराई।

इसी प्रकार जितेन्द्र पिता दरबार सिंह ने दिलीप, रघुवीर, संदीप, कुंदन, हरिसिंह, नरेन्द्र सिंह, अर्जुन सिंह के खिलाफ तलवार और लट्ठ से मारपीट का केस दर्ज कराया। दोनों पक्षों के बीच दीवार को लेकर विवाद हुआ था। गंभीर घायलों में मनोहर, करण सिंह और शैलेंद्र पिता दरबार सिंह को चरक अस्पताल भेजा गया है।

Share This Article