Advertisement

T20 World Cup के बाद विराट छोड़ेंगे कप्तानी

Virat Kohli की कप्तानी में टीम इंडिया T20 World Cup की तैयारियां कर रही हैं, जो आईपीएल के ठीक बाद यूएई में खेला जाएगा। इस बीच, एक मीडिया रिपोर्ट में बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि T20 World Cup के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) कप्तानी छोड़ देंगे और यह जिम्मेदारी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सौंपी जाएगी। टेस्ट मैचों की कप्तानी विराट कोहली करते रहेंगे। यानी रोहित शर्मा वनडे और टी-20 में टीम को लीड करेंगे। खबर के मुताबिक, मुख्य कोच के रूप में रवि शास्त्री का कार्यकाल खत्म हो रहा है। इसके साथ ही विराट कोहली भी कप्तानी छोड़ देंगे। खुद विराट ने यह इच्छा जताई है। कहा जा रहा है कि टीम मैंनेजमेंट ने इस पूरी प्रक्रिया पर मंथन कर लिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

Rohit Sharma को टी20 मैचों की कप्तानी देने की चर्चा काफी समय से चल रही है। इसके पीछे आईपीएल में बतौर कप्तान उनकी सफलता की दलील दी जाती है। स्टैंड-इन कप्तान के रूप में उन्होंने मुंबई इंडियंस को पांच खिताब दिलाया है। वहीं विरोट कोहली के बारे में कहा जा रहा है कि अब वे अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि Virat Kohli खुद कप्तानी छोड़ने का ऐलान करेंगे। उनका मानना ​​​​है कि उन्हें अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनने के लिए और प्रयास करने की जरूरत है।

Advertisement

Related Articles