तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी पर सबसे अधिक पसंद और चलने वाले शो में से एक है. इस शो के हर किरदार ने घर-घर में अपनी जगह बनाई है और सालों से ये दर्शकों को हंसा रहा है. हालांकि पिछले कुछ समय से शो बेहद अलग कारणों की वजह से चर्चा में बना हुआ है.
हालांकि इसी बीत फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी आ रही है औऱ वो ये है कि उनकी ‘दयाबेन’ 6 साल के लंबे ब्रेक के बाद शो में वापसी कर सकती है. हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि सिटकॉम में यह किरदार निभाने वाली दिशा वकानी (Disha Vakani) पर्दे पर वापस आएंगी या कोई और नई अभिनेत्री यह कैरेक्टर प्ले करेगी.
पिंकविला की खबर के मुताबिक, दिशा वकानी इस साल दिवाली तक शो में वापसी कर सकती हैं. फैंस के लिए काफी खुशी वाली खबर हैं. हालांकि, अभी तक इन खबरों को लेकर कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है. शो के लेटेस्ट प्लॉट की बात करें तो जेठालाल दयाबेन को काफी मिस कर रहा है. वो दया को वापस गोकुलधाम में देखना चाहता है. जेठालाल ने दया की वापसी को लेकर जिद पकड़ ली है. इस पर सुंदर ने अनाउंसमेंट की है कि दया जल्द ही गोकुलधाम में नजर आएंगी.