Advertisement

गर्मी में इस तरह रखें अपने परिवार का ध्यान

गर्मी का मौसम मतलब धूप, पसीना और उमस का मौसम. गर्मी में न तो कुछ खाने को दिल करता और न कहीं बाहर जाने का मन करता है. ऐसा लगता है कि सिर्फ दिन भर पानी पीते रहें. कुछ ठंडा खाते रहें जिससे शरीर में नमी बनी रहे. गर्मी में पेट और पाचन से जुड़ी समस्याएं सबसे ज्यादा होती है. जरा सी लापरवाही से बुखार, खांसी और पेट की समस्या होने लगती हैं.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

ऐसे में आपको गर्मी में अपनी दिनचर्या और खाने पीने का बहुत ख्याल रखना चाहिए. आइये जानते हैं गर्मी में आपको लाइफस्टाइल में क्या बदलाव करने चाहिए, जिससे आप और आपका परिवार सही सलामत रहे.

गर्मी की परेशानियों को दूर कर देंगी ये टिप्स

Advertisement

हल्के और सूती कपड़े पहनें-

 गर्मी में आपको कूल रहने के लिए हल्के रंग के कपड़ों का इस्तेमाल करना चाहिए. लाइट कलर आंखों को ठंडक पहुंचाते हैं. गर्मी के मौसम में सूती, शिफॉन, क्रेप या जॉर्जेट जैसे पतले कपड़े पहनने चाहिए. इन कपड़ों में आसानी से हवा पास होती है और आपका पसीना भी जल्दी सूखता है. सूती कपड़े स्किन इंफेक्शन और घमौरियों से भी बचाते हैं.

Advertisement

ताजा और हल्का खाना खाएं-

गर्मी में आपको डाइट का बहुत ख्याल रखना चाहिए. आपको ऐसी चीजें खानी चाहिए जो हल्की हों और आसानी से पच जाएं. आपको ज्यादा से ज्यादा फलों का सेवन करना चाहिए. जितनी भूख हो उससे थोड़ा कम खाएं, ज्यादा तेल मसाले वाले खाने से बचें. खाने में जूसी फल जैसे संतरे, तरबूज, खरबूज, अंगूर और आम खाएं. इससे शरीर में पानी की कमी को आसानी से पूरा किया जा सकता है.

शरीर को हाइड्रेट रखें-

गर्मी में स्वस्थ रहने के लिए शरीर को हाइड्रेट रखना सबसे ज्यादा जरूरी है. आपको दिन भर में ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए. इसके अलावा जूस, दही, दूध, छाछ, लस्सी, नींबू पानी, ग्लूकॉन डी पीते रहना चाहिए. आप दिन में 1 नारियल पानी जरूर पिएं इससे शरीर में पानी की कमी को आसानी से पूरा किया जा सकता है.

भरपूर नींद लें-

गर्मी में भरपूर नींद जरूरी है. कई बार ज्यादा गर्मी होने की वजह से अच्छी नींद नहीं आती है, जिससे चिड़चिड़ाहट पैदा होती है. इसलिए जब जरूरत महसूस हो सब काम छोड़कर नींद जरूर पूरी कर लें. अच्छी नींद से शरीर स्वस्थ रहता है और बीमारियां दूर रहती हैं.

व्यायाम जरूर करें-

गर्मी में ज़रा सा वर्कआउट करते ही पसीना बहने लगता है, इसका ये मतलब नहीं है कि व्यायां करना छोड़ दें. आपको डेली कुछ न कुछ एक्सरसाइज या वॉक करनी चाहिए. आप सुबह शाम योग भी कर सकते हैं. व्यायाम करने से शरीर में स्फूर्ति बनी रहेगी.

Related Articles