Advertisement

सर्दियों में शादी के दौरान इन तरीकों से रखें स्किन का ख्याल

शादी के दौरान हर महिला अपना खास ख्याल रखती है. शाद से पहले महिलाएं प्री ब्राइडल मेकअप आदि करवाती हैं ताकी उनके स्किन पर खास ग्लो नजर आए. गर्मियों के दौरान होने वाली शादियां सर्दियों में होने वाली शादियों से अलग होती हैं. ऐसे में अगर आपकी भी सर्दियों में शादी होने वाली है तो आपको अपनी स्किन का खास ख्याल रखना जरूरी होता है. सर्दियों में स्किन रुखी और बेजान हो जाती है. ऐसे में आज हम आपको कछ ऐसे घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं जिससे आप सर्दियों में शादी के दौरान अपनी स्किन का ख्याल रख सकती हैं.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

हाईड्रेट रखें स्किन- अगर आपकी शादी सर्दियों में होने जा रही हैं तो जरूरी है कि आप अपनी स्किन को हाईड्रेट रखें. स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए पानी पीना चाहिए. पानी पीने से स्किन हाइड्रेट रहती हैं, इसी वजह से स्किन ग्लो करती हैं.

मॉइश्चराइज- सर्दियों में स्किन काफी रुखी हो जाती है जिसके लिए स्किन को मॉइश्चराइज रखने की जरूरत होती है. स्किन मॉइश्चराइज करने से स्किन पर दाने और एक्ने नहीं होते हैं. मॉइश्चराइजिंग के लिए आप मलाई और शहद का इस्तेमाल कर सकती हैं. आप नारियल तेल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं.

Advertisement

वर्कआउट- वर्कआउट करने से स्किन हेल्दी बनी रहती हैं. शादी के समय शॉपिंग में लड़कियां बिजी हो जाती है ऐसे वह अपने वर्कआउट पर ज्यादा ध्यान नहीं देती हैं. जिसका असर उनकी स्किन पर दिखता है. ऐसे में जरूरी है कि आप रोजाना वर्कआउट करें.

हेल्दी डाइट- चमकदार स्किन के लिए हेल्दी डाइट लेना बहुत जरुरी होता हैं. फल और हरी सब्जियां खाने से स्किन चमकदार हो जाती हैं. स्किन की देखभाल के लिए बाहर से ही अंदर से भी केयर करना जरुरी हैं.

Advertisement

नींद से कोई समझौता नहीं- शादी से पहले की भागदौड़ और घबराहट कई बार आंखों से नींद उड़ा देती है. अपने मंगेतर से रात-रात भर बातें करने की वजह से भी आप नींद को नजरअंदाज कर देती होंगी. लेकिन हम आपको बता दें कि यही समय है जब आपको भरपूर नींद लेनी चाहिए और किसी भी चिंता से दूर रहना चाहिए. नींद पूरी होने से आपकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल भी नहीं पड़ेंगे और फ्रेशनेस बरकरार रहेगी.

Related Articles