पहले परमिशन लें, फिर करें आयोजन

त्योहारों पर सुरक्षा को लेकर पुलिस की बैठक
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। 27 अगस्त से शुरू हो रहे गणेशोत्सव सहित आगामी त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सोमवार को पुलिस विभाग की बैठक हुई जिसका नेतृत्व एडीजी उमेश जोगा और डीआईजी नवनीत भसीन ने किया। इसमें तय किया गया कि गणेश प्रतिमा स्थापित करने वाले सभी जगह की सूची बनाई जाएगी। आयोजकों के लिए भी निर्देश जारी किए कि उन्हें पहले अनुमति लेना होगी जिसके बाद ही आयोजन कर सकेंगे। हर आयोजन की सुरक्षा और निगरानी के लिए संबंधित थाने से एक नोडल पुलिस अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। यह अधिकारी आयोजकों के साथ मिलकर काम करेंगे और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखेंगे। इसके अलावा आयोजकों को शासन के दिशा-निर्देशों से अवगत करवाते हुए उसका सख्ती से पालन करवाया जाएगा।
असामाजिक तत्वों पर करेंगे कार्रवाई
बैठक में उन असामाजिक और आपराधिक तत्वों की पहचान करने पर विशेष जोर दिया गया जो सांप्रदायिक सौहाद्र्र को बिगाड़ सकते हैं। ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाएगी और उन्हें बाउंड ओवर किया जाएगा। पुलिस विभाग ने जनता से भी अपील की है कि सुरक्षा नियमों का पालन करें और किसी भी आपात स्थिति में पुलिस कंट्रोल रूम से संपर्क करें।