Advertisement

मल्टीपल पर्सनल लोन लेना अब हुआ मुश्किल

अब हर 15 दिन में क्रेडिट रिकॉर्ड अपडेट होगा

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

नईदिल्ली। बार-बार एक से अधिक पर्सनल लोन लेने वाले ग्राहकों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। आरबीआई ने ऋण के नियमों में बदलाव किया है। इसके मुताबिक कर्ज देने वाले बैंकों और वित्तीय संस्थाओं को ऐसे ग्राहकों का क्रेडिट ब्यूरो रिकॉर्ड अब 15 दिन में अपडेट करना होगा। पहले यह एक महीने में किया जाता था। रिजर्व बैंक का कहना है कि इससे कर्ज लेने वालों के जोखिम का बेहतर आकलन करने में मदद मिलेगी।

 

यह होगा असर विशेषज्ञों का कहना है कि कई कर्ज की किस्त (ईएमआई) महीने में अलग-अलग तारीखों को चुकाई जाती हैं। महीने में एक बार क्रेडिट रिकॉर्ड अपडेट करने से किस्त चूकने या भुगतान की जानकारी दिखने में 40 दिन तक का विलंब हो सकता है। इससे क्रेडिट मूल्यांकन में देरी हो जाती है, जिसका असर वित्तीय संस्थाओं पर पड़ता है। अब समय 15 दिन करने से यह विलंब कम हो जाएगा। महीने में दो बार अपडेट होने से कर्ज देने वाली संस्थाओं को ऋण चूकने की सही जानकारी समय में मिल पाएगी। वित्तीय कंपनियों का कहना है कि इस बदलाव से ‘एवरग्रीनिंग’ के मामले भी रुकेंगे।

Advertisement

आरबीआई ने अगस्त में जारी किया था निर्देश

आरबीआई ने यह निर्देश अगस्त में जारी किया था और लोन देने वालों तथा क्रेडिट ब्यूरो को एक जनवरी तक अपने सिस्टम को अपडेट करने का समय दिया था। विशेषज्ञों का कहना है कि जब नए उधारकर्ता लोन लेते हैं तो वे कभी-कभी एक साथ कई लोन ले लेते हैं, जिससे उन्हें चुकाने में कठिनाई होती है। अब बार-बार डेटा अपडेट करने से यह स्थिति कम होगी और उधारकर्ताओं का व्यवहार बेहतर ढंग से समझा जा सकेगा।

Advertisement

Related Articles