Advertisement

उज्जैन-जावरा रोड पर टैंकर-इनोवा की भिड़ंत, 4 की मौत, 3 घायल

– अजमेर से जियारत कर लौट रहे थे सभी, गंभीर घायल उज्जैन रैफर

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन/खाचरौद। उज्जैन-जावरा स्टेट हाईवे पर शुक्रवार अलसुबह टैंकर और इनोवा की भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर घायल हैं। इन्हें उपचार के लिए पहले उज्जैन रैफर किया। बाद में इंदौर भेजा गया।

 

हादसा अलसुबह 5:30 बजे करीब बेड़ावन्या के नजदीक हुआ। इंदौर निवासी समीर पिता हकीम खान, अब्दुल मनान, इमरान नूर, आशिक मंसूरी, जुबैर खान, समीर पति रशीद, ओसामा और एजाज मंसूरी जियारात करने के लिए अजमेर गए थे। 23 अक्टूबर को उन्होंने अजमेर में जियारत की और 24 अक्टूबर की शाम को उज्जैन के लिए निकले थे। शुक्रवार अलसुबह बेड़ावन्या के नजदीक इनकी इनोवा कार की टक्कर टैंकर क्रमांक आरजे 27 जीसी 2399 से हो गई।

Advertisement

हादसा इतना भीषण था कि इनोवा के परखच्चे उड़ गए। टैंकर का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। समीर पिता हकीम खान, अब्दुल मनान, इमरान मंसूरी और आशिक की मौत हो गई। गंभीर घायल जुबैर, समीप पिता रशीद और ओसामा को इलाज के लिए उज्जैन भेजा गया है। इनकी स्थिति गंभीर देखते यहां से उन्हें इंदौर रेफर किया गया। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है। हादसे में सुरक्षित बचे एजाज ने बताया कि पेट्रौल टैंकर से कार जा भिड़ी और हादसा हो गया।

हादसे के बाद भाग निकला टैंकर चालक

Advertisement

हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस बीच मौका पाकर टैंकर चालक भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को हटाते हुए घायलों को अस्पताल भिजवाया। टीआई धनसिंह नलवाया ने बताया कि आरोपी टैंकर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। सरगर्मी से उसकी तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।

Related Articles