MP में टैक्स फ्री हुई ‘तन्वी द ग्रेट’, CM मोहन यादव का ऐलान

अनुपम खेर की फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ लोगों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब हुई है. बॉक्स ऑफिस पर तन्वी द ग्रेट को अब तक सफलता नहीं मिल पाई, लेकिन आम आदमी से लेकर देश की दिग्गज हस्तियों तक से इस फिल्म ने तारीफें बटोरी है. अब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस फिल्म को देखने के बाद इसकी तारीफ करते हुए इसे एमपी में टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मंगलवार, 22 जुलाई को अनुपम खेर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में थे और इस दौरान उन्होंने सीएम मोहन यादव से भी मुलाकात की. इतना ही नहीं उन्होंने सीएम को अपनी फिल्म तन्वी द ग्रेट देखने का न्योता भी दिया. सीएम ने थिएटर में अनुपम खेर के साथ बैठकर ये पिक्चर देखी और फिर बड़ा ऐलान कर दिया. अनुपम खेर और फिल्म की एक्ट्रेस शुभांगी दत्ता के सामने ही मोहन यादव ने अपने राज्य में पिक्चर के टैक्स फ्री करने की घोषणा की.

अनुपम खेर ने सीएम मोहन यादव का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है, जिसमें वो फिल्म की तारीफ करते हुए और उसे टैक्स फ्री करने का ऐलान करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि फिल्म की कहानी को कहीं भी बिखरने नहीं दिया गया. ये फिल्म समाज को संदेश देती है और इसने लोगों का दिल जीतने का कामयाबी हासिल की है. ये सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि ये हमारे लिए एक सीख है. सीएम ने अनुपम खेर, फिल्म के राइटर और सिंगर सहित पूरी टीम को बधाई दी.

अनुपम खेर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ”मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री: मध्यप्रदेश के आदरणीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी कल भोपाल में पहले आपसे आपके निवास पर मुलाकात हुई. उसके बाद ये हमारा सौभाग्य है कि आप हमारी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ थिएटर में देखने आए. आपने ना केवल हमारी फिल्म की तारीफ की, बल्कि हमारी फिल्म के जज्बे को देखकर इसे टैक्स फ्री भी घोषित कर दिया. ये आपकी सामाजिक मुद्दों और सेना के प्रति विशेष भावना को दिखाता है. एक बार फिर आपका और आपके मंत्री मंडल और अन्य कर्मचारियों का दिल से धन्यवाद! जय हिंद.”

Related Articles

close