बीयर की बोतल से सिर फोड़ा, पुलिस ने पीछा किया तो छोड़ भागे
अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। हाईवे पर कार चलाने के दौरान युवकों में टशन का प्रचलन बढ़ रहा है। एक-दूसरे पर कमेंट्स के बाद रेसिंग भी हो रही है। इंदौर रोड पर ऐसी ही टशन के बाद युवक का अपहरण व मारपीट हुई। मामले में नानाखेड़ा पुलिस ने केस दर्ज किया है।
एसआई करन खोवाल ने बताया कि सांई विहार कॉलोनी निवासी सोहन परमार यूनियन बैंक में एग्जीक्यूटिव है। वह रविवार को दोस्त कुणाल व अन्य के साथ इंदौर पार्टी करने गया था। सोमवार सुबह करीब 4 बजे दोनों कार से उज्जैन लौट रहे थे। मेघदूत ढाबे के पास दूसरी कार में सवार तीन युवक और एक युवती से टशन हो गई।
दोनों कार के चालक एक-दूसरे पर कमेंट्स करते हुए रेस लगाने लगे। सोहन ने कार अंजुश्री के पीछे कुणाल के घर पर रोकी। कुणाल कार से उतरकर घर गया। पीछे से रेसिंग वाली कार आ गई। उसमें से तीन युवक उतरे। सोहन को पीटा, एक युवक ने बीयर की बोतल उसके सिर पर मारी। अपनी कार में पटका और साथ ले गए। कुणाल को इसकी भनक लगी तो उसने नानाखेड़ा थाने पर सूचना दी।
पंवासा क्षेत्र से कार जब्त हुई आरोपियों की
सोहन को कार में लेकर जा रहे बदमाशों का पुलिस ने पीछा शुरू किया। कार में बैठे युवकों को इसकी भनक लग गई। उन्होंने सोहन को चलती कार से उतारा और भाग गए। कार का पीछा कर रही पुलिस टीम ने घायल को चरक अस्पताल पहुंचाया। दूसरी टीम पीछा करती रही। घेराबंदी के बाद पंवासा क्षेत्र से कार जब्त हुई जो कुलदीप की थी। कुलदीप को पकड़ कर पूछताछ की तो उसने अपने दोस्त कमल, अज्जू व छत्तीसगढ़ निवासी एक लड़की की जानकारी दी। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया है।