Monday, September 25, 2023
Homeउज्जैन समाचारटाटा ने लाइन खुली छोड़ी, ओवरफ्लो का खतरा

टाटा ने लाइन खुली छोड़ी, ओवरफ्लो का खतरा

महापौर रणजीत हनुमान मंदिर के पास सिवरेज कार्य देखेंगे

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन टाटा की कारगुजारियों से परेशान नगर निगम के सामने अब पाइप लाइन ओवरफ्लो का खतरा बढ़ गया है। रणजीत हनुमान मंदिर के सामने लाइन जोडऩे का काम अधूरा छोड़ दिया गया है। इससे बारिश में दिक्कतें खड़ी होने की आशंका ने नगर निगम प्रशासन की नींद उड़ा दी है।

रणजीत हनुमान मंदिर के पास टाटा प्रोजेक्ट्स द्वारा सीवरेज लाइन का काम किया जा रहा है। इसके लिए पेयजल की मैन राइजिंग लाइन को खोला गया था। सूत्रों के अनुसार टाटा वालों का काम धीमा चल रहा है और इसे अधूरा भी छोड़ दिया गया है। इससे पीएचई के सामने मुसीबतें खड़ी हो गईं हैं।

बारिश में चैंबर्स ओवरफ्लो होकर परेशानियां खड़ी कर सकते हैं। यह मुद्दा महापौर मुकेश टटवाल के पास भी पहुंचा है। संभवत: मंगलवार को इस मामले को लेकर महापौर पीएचई और टाटा के अधिकारियों के साथ रणजीत हनुमान मंदिर के पास चल रहे सीवरेज कार्य का निरीक्षण कर सकते हैं।

टाटा के कारण हर जगह परेशानी

  • अंकपात मार्ग पर मेन राइजिंग पाइप लाइन फूट गई थी। इस पर जुर्माना किया गया।
  • भैरवगढ़ क्षेत्र में भी लाइन फोड़ दी थी। इसको लेकर पार्षद और कंपनी कर्मचारियों में विवाद हो गया था।
  • कृषि उपज मंडी के पास सब्जी मंडी और अंकपात रोड के बीच अभी काम चल रहा। इससे आवागामन में दिक्कतें।
  • गायत्री शक्ति पीठ के सामने दुर्गा कॉलोनी रोड पर भी काम चलने से रास्ता बंद।

निराकरण करेंगे… टाटा वालों से बात कर समस्याओं को लेकर बात की जाएगी और इन समस्याओं का निराकरण करेंगे।
मुकेश टटवाल, महापौर

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर