देश के आम लोगों का इलेक्ट्रिक कार चलाने का सपना पूरा होने जा रहा है. टाटा मोटर्स इंडिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Tiago EV लॉन्च हो गई है। लेटेस्ट इलेक्ट्रिक कार को देश में 8.49 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है।
इसका विपणन टाटा मोटर्स के ईवी डिवीजन टाटा पैसेंजर्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (टीपीईएमएल) के तहत किया जाता है। कंपनी का दावा है कि टाटा टियागो ईवी एक बार फुल चार्ज होने पर 315 किलोमीटर का सफर तय करेगी। आइए एक नजर डालते हैं देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Tiago EV के फीचर्स पर।
Say hello to our 1st electric hatch- Tata Tiago.ev!
Introductory price starts at ₹ 8.49 Lakh* for the 1st 10,000 customers.
Out of the 10,000 customers, we have reserved 2000 only for our very own EV fam! 🫶🏻Register now: https://t.co/oTSY2DyZSi#Tiagoev #EvolveToElectric pic.twitter.com/hOF2gk3MpQ
— Tata Passenger Electric Mobility Limited (@Tatamotorsev) September 28, 2022
टाटा मोटर्स ने टियागो ईवी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपये रखी है। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 11.79 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। हालांकि, टाटा टियागो की ये कीमतें शुरुआती 10,000 बुकिंग के लिए ही मान्य होंगी। टाटा मोटर्स के पुराने ईवी ग्राहकों के लिए इसकी 2,000 बुकिंग भी आरक्षित हैं।
टियागो ईवी की कीमत शुरुआती 10,000 बुकिंग के बाद परिवर्तन के अधीन है। कंपनी टाटा टियागो ईवी की बुकिंग 10 अक्टूबर से शुरू करेगी। वहीं, आधुनिक इलेक्ट्रिक कारों की डिलीवरी अगले साल जनवरी से शुरू होगी।
टाटा मोटर्स भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट की सबसे बड़ी कंपनी है। टाटा टियागो ईवी इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में कंपनी की चौथी पेशकश है। इससे पहले Tata Nexon EV, Tata Nexon EV Max और Tigor EV पहले से ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि, इन तीन मॉडलों के अलावा, टाटा टियागो ईवी में भारत के लोगों तक इलेक्ट्रिक वाहनों की पहुंच बढ़ाने की क्षमता है।
Tata Tiago EV को दो बैटरी विकल्पों के साथ पेश किया गया है। ग्राहकों को 19.2 kWh और 24 kWh बैटरी पैक का विकल्प मिलेगा। इन दोनों बैटरी पैक की चार्जिंग और रेंज क्षमताएं अलग हैं। बैटरी पैक में भिन्नता के माध्यम से, टाटा मोटर्स अलग-अलग ग्राहक आधार को पूरा करने का प्रयास करेगी क्योंकि प्रत्येक ग्राहक की अलग-अलग ड्राइविंग ज़रूरतें होती हैं।
Tata Tiago की रेंज की बात करें तो इसका 19.2 kWh का बैटरी पैक मॉडल एक बार फुल चार्ज होने पर 250 किमी तक चलेगा. दूसरी ओर, 24 kWh बैटरी पैक मॉडल एक बार फुल चार्ज करने पर 315 किमी की दूरी तय करेगा। ये श्रेणी के आंकड़े परीक्षण स्थितियों के आधार पर व्यक्त किए जाते हैं।
टाटा टियागो ईवी में 4 चार्जिंग विकल्प हैं। इसका मतलब है कि Tiago EV को चार तरह से चार्ज किया जा सकता है, जिसमें 15A सॉकेट, 3.2 kW AC चार्जर, 7.2 kW AC चार्जर और DC फास्ट चार्जर विकल्प शामिल हैं। DC फास्ट चार्जर से चार्ज करने पर Tata Tiago EV मात्र 57 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी।