चरक अस्पताल में टीबी के मरीज की मौत

By AV NEWS

उज्जैन। तीन दिन पहले एक युवक टीबी की बीमारी और मल्टी ऑर्गन फेलियर से पीडि़त होकर चरक अस्पताल में भर्ती हुआ। उसे हाईलेवल ऑक्सीजन, वेंटिलेटर की जरूरत थी।

डॉक्टर उसका उपचार शुरू करते उसके पहले युवक की मृत्यु हो गई। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार बोरखेड़ा महिदपुर निवासी 35 वर्षीय युवक फेफड़ों में टीबी का संक्रमण होने से उपचार के लिए पत्नी के साथ चरक अस्पताल पहुंचा था। यहां उसे वार्ड में भर्ती किया गया।

युवक को सांस लेने में तकलीफ थी। उसका उपचार करने वाले क्षय रोग विशेषज्ञ डॉ. लवकुमार यादव ने बताया कि युवक को हाईलेवल ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की आवश्यकता थी। हालत लगातार गंभीर होने पर उसके परिजन को इंदौर एमवाय ले जाने की भी सलाह दी थी। परिजन ने उसे एमवाय ले जाने में असमर्थता जताई। इस दौरान युवक की मृत्यु हो गई।

Share This Article