परिवार के साथ उज्जैन पहुंचे, मैनेजर बोला … हमारे यहां बुकिंग नहीं
अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। मुंबई के टीचर ने उज्जैन दर्शन की योजना बनाई और ऑनलाइन नंबर निकालकर होटल की बुकिंग करा ली। इसके लिए टीचर ने 5 हजार रुपए का शुल्क भी ऑनलाइन जमा कर दिया। परिवार के साथ उज्जैन पहुंचने पर उन्हें पता चला कि होटल में बुकिंग नहीं हुई है। उन्होंने महाकाल थाने पहुंचकर ठगी की शिकायत दर्ज कराई।
मुंबई निवासी योगराज जाधव टीचर हैं। उन्होंने बताया कि तीन परिवारों के 12 सदस्यों के साथ उन्हें उज्जैन दर्शन के लिए आना था। 23 दिसंबर को उन्होंने गूगल पर होटल के नंबर सर्च किए। उन्हें महाकालेश्वर भक्त निवास होटल के नंबर मिले। योगराज जाधव ने उस नंबर पर कॉल किया और 4 बेड वाला रूम बुक करने की बात कही।
उक्त रूम का 5 हजार रुपए शुल्क बताया गया। जोगराज जाधव ने ऑनलाइन ट्रंाजेक्शन के माध्यम से 5 हजार रुपए जमा कर दिए और लेनदेन का स्क्रीन शॉट मोबाइल में सेव कर लिया। वह महिला, बच्चों सहित 12 लोगों के साथ 23 दिसंबर की देर रात महाकालेश्वर भक्त निवास पहुंचे। मैनेजर को उन्होंने स्क्रीन शॉट दिखाकर कमरा बुकिंग की जानकारी दी। मैनेजर ने उन्हें बताया कि यह नंबर फर्जी है और आपका कोई कमरा यहां बुक नहीं हुआ है।
अनजान ने की मदद
जाधव ने बताया कि देर रात महिला बच्चों के साथ भक्त निवास पहुंचने पर जब पता चला कि हमारे साथ ठगी हुई है तो रात गुजारने की परेशानी सामने खड़ी थी। भक्त निवास के पास पार्किंग में अनजान व्यक्ति मिला। उसने हमारी मदद की। दूसरी होटल में रूम दिलवाया जहां परिवार को छोड़ने के बाद महाकाल थाने जाकर ठगी की शिकायत दर्ज कराई।