Sunday, December 10, 2023
Homeखेल जगतTEAM INDIA ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, वनडे सीरीज...

TEAM INDIA ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, वनडे सीरीज 2-1 से जीती

भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला सात विकेट से जीत लिया है। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 99 रन बनाए थे। 35 रन बनाने वाले क्लासेन टीम के सबसे सफल बल्लेबाज थे। उनके अलावा सिर्फ दो बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू पाए थे।

भारत के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। इसके जवाब में भारत ने शुभमन गिल के 49 रन की बदौलत यह मैच सात विकेट से जीत लिया। भारत ने 19.1 ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया। श्रेयस अय्यर ने छक्के के साथ यह मैच खत्म किया। इसके साथ ही भारत ने वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की। भारत ने 12 साल बाद अपने घर में दक्षिण अफ्रीका से कोई वनडे सीरीज जीती है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर