भारतीय टीम इस समय वेस्ट इंडीज दौरे पर है। जहां दोनों टीम के बीच अलग अलग फॉर्मेट में मैच की सीरीज खेली जा रही है। इस क्रम में भारत ने वेस्ट इंडीज के साथ पहले दो टेस्ट मैच की सीरीज खेली।
जिसमे 1–0 से जीत हासिल की है। वही 27 जुलाई से वनडे मैच का सीरीज शुरू किया गया। यह मैच वेस्ट इंडीज के बाराबडोस में किंग्सटन ओवल ग्राउंड में खेला गया। पहले वनडे मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। यह फैसला भारतीय टीम के लिए सही साबित हुआ। भारत के गेंदबाजों का दबदबा वेस्ट इंडीज के टीम पर कायम रहा।
जिससे महज 114 रन पर वेस्ट इंडीज ऑल आउट हो गई।वेस्ट इंडीज के तरफ से टीम के कप्तान शाई होप ने 43 रन की बड़ी खेली। बाकी सभी खिलाड़ी टिकने में फेल रहे।
मेजबान टीम के दिए गए टारगेट को भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 23 ओवर में बना लिया। जिससे यह मैच भारत 5 विकेट से अपने नाम कर लिया। प्लेयर ऑफ द मैच सूर्यकुमार यादव रहे। जिन्होंने टीम इंडिया के लिए 4 विकेट लिया था।