Champions Trophy के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी Team India

By AV NEWS

फरवरी 2025 में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर सबसे बड़ा अपडेट सामने आया है। आईसीसी के इस मेगा टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में किया जाना संभावित है।

टूर्नामेंट के लिए तैयारियों में जुटे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इसी बीच एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान जाने की मंजूरी नहीं मिली है ऐसे में टूर्नामेंट हाइब्रिड मोड में आयोजित किया जा सकता है। ये पाकिस्तान के लिए एक बड़ा झटका है जो कि भारत-पाक का मैच लाहौर में कराने की फिराक में बैठा था।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सभी मैचों के लिए लाहौर में भारत की मेजबानी करने पर जोर दे रहा है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि हाइब्रिड मॉडल ही इस टूर्नामेंट को कराने का आखिरी रास्ता है।

बोर्ड के शीर्ष सूत्रों का कहना है कि आईसीसी को हाइब्रिड मॉडल का सुझाव दिया जा रहा है, जिसमें भारत के मैचों के लिए दुबई या श्रीलंका को प्राथमिकता दी जाएगी। सूत्रों ने आगे कहा कि यह ऐसा निर्णय नहीं है जिसे क्रिकेट बोर्ड ले सकता है, उन्हें भारत-पाकिस्तान संबंधों को देखते हुए सरकार की अनुमति लेनी होगी।

Share This Article