Advertisement

Team INDIA ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, चौथे टी20 में Australia को हराया

भारत टी20 अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाली टीम बन गई है। भारतीय क्रिकेट टीम ने रायपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। भारत ने चौथा मैच 20 रन से जीता और 175 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को सात विकेट पर 154 रन पर रोक दिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

भारत ने न केवल पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से बढ़त हासिल की बल्कि इस प्रारूप में अपनी 136वीं जीत भी दर्ज की। भारत ने 2006 में इस प्रारूप में डेब्यू के बाद से अब तक 213 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें से उसने 136 मैच जीते हैं, 67 हारे हैं और एक मैच टाई रहा है। तीन मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला है। इस प्रारूप में भारत का जीत प्रतिशत 67.63 है।

इस जीत के साथ ही भारत पाकिस्तान से आगे निकल गया है, जिसके नाम 226 मैचों में 135 जीत दर्ज हैं। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अन्य शीर्ष टीमें न्यूजीलैंड (200 मैचों में 102 जीत), ऑस्ट्रेलिया (181 मैचों में 95 जीत) और दक्षिण अफ्रीका (171 मैचों में 95 जीत) हैं।मैच की बात करें तो भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चौथे टी20 में 20 रन से हरा दिया और पांच मैचों की टी20 सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है।

Advertisement

रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 174 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम सात विकेट खोकर 154 रन ही बना सकी और मैच के साथ सीरीज भी हार गई। सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच तीन दिसंबर को बंगलूरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत के लिए सबसे ज्यादा 46 रन रिंकू सिंह ने बनाए। यशस्वी जायसवाल ने 37 और जितेश शर्मा ने 35 रन का योगदान दिया। ऋतुराज गायकवाड़ 32 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया के लिए बेन ड्वारिशस ने तीन और तनवीर सांघा-जेसन बेहरनडॉर्फ ने दो-दो विकेट लिए। एरोन हार्डी को एक विकेट मिला। इस मुकाबले में टीम इंडिया आखिरी दो ओवर में सिर्फ 13 रन बना पाई और पांच विकेट गंवा दिए। इसी वजह से भारत का स्कोर 200 रन के करीब नहीं पहुंच सका।

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा नाबाद 36 रन कप्तान मैथ्यू वेड ने बनाए। ट्रेविस हेड ने 31 और मैथ्यू शॉर्ट ने 22 रन का योगदान दिया। बेन मैकडरमॉट और टिम डेविड ने 19-19 रन का योगदान दिया। भारत की जीत में सबसे ज्यादा योगदान स्पिन गेंदबाजों का था। ऑस्ट्रेलिया के शुरुआती चार विकेट भारतीय स्पिनर्स ने ही लिए थे। अक्षर पटेल ने तीन और दीपक चाहर ने दो विकेट लिए। रवि बिश्नोई और आवेश खान को एक-एक विकेट मिला। हालांकि, भारतीय स्पिनर्स ने बेहद कंजूसी के साथ गेंदबाजी की और अक्षर-रवि ने मिलकर आठ ओवर में 33 रन दिए और चार विकेट झटके।

Related Articles