टॉवर चौक पर Team INDIA की जीत का मना जश्न

By AV NEWS 1

क्रिकेट प्रेमियों ने पटाखे छोड़े, नारे भी लगाए

बहुत दम है कोहली में, जीत डाल दी झोली में हम से टकराएगा, वो चार विकेट से हारेगाअक्षरविश्व न्यूज

उज्जैन। भारत की आस्टे्रलिया पर हुई शानदार जीत का क्रिकेट प्रेमियों ने टॉवर चौक पर जमकर जश्न मनाया। पूरा इलाका पटाखों से गूंज रहा था। तिरंगा झंडा लेकर युवा वंदे मातरम्, भारत माता की जय, हमसे जो टकराएगा, वो चार विकेट से हारेगा, जय जय सियाराम, बहुत दम है कोहली में, जीत डाल दी झोली में।

इस प्रकार के नारे लगते रहे। यह जश्न देखने के लिए कई लोग गोपाल मंदिर, चौपाटी, पेट्रोल पंप और अंबेकर प्रतिमा के पास जमा थे। उन्मादी युवा किसी पर पटाखा न फेंक दें, कोई विवाद न हो इसके लिए माधव नगर थाने के नौ जवान मौके पर मौजूद थे।


क्रिकेट की दीवानों की नजरें टीवी पर जमी हुई थी। लक्ष्य बड़ा नहीं था, लेकिन आसान भी नहीं था। रोहित और गिल आउट हो चुके थे। मैच रोमांचक था। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर जम चुके थे। दोनों ने शानदार पारी खेली। भारत की ओर से जैसे ही केएल राहुल ने छक्का मारा क्रिकेट प्रेमी झूम उठे। लोगों ने गली, मोहल्लों और कालोनियों में पटाखे छोड़ कर जीत का जश्न मनाया। युवाओं की टोली पटाखे लेकर टॉवर चौक की ओर बढ़ी।

यहां देखते ही देखते काफी भीड़ जमा हो गई। अपने घरों से लाए गए रस्सी बम छोड़े गए। कुछ देर के लिए सेठी बिल्ंिडग की ओर से आने वाले वाहनों को वहीं रोका गया। वहीं पुल की तरफ से टॉवर की ओर आने वालों को भी पुलिसकर्मियों ने वहीं रोक दिया। कारण यह रहा कि क्रिकेट प्रेमी बीच चौराहे पर बम फेंक रहे थे।

स्कूटी पर के पास बम फूटा

रोकने के बावजूद कुछ लोग रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। सेठी बिल्ंिडग की ओर से एक स्कूटी सवार चौपाटी की तरफ बढ़ा, इधर टॉवर की तरफ से रस्सी बम फेंका गया जो ठीक स्कूटी के पास जाकर फूटा। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ। स्कूटी सवार का संतुलन जरूर बिगड़ा लेकिन उसने अपना वाहन संभाल लिया।

हाथ में ही छूट गया रस्सी बम

युवा लाइटर अपने साथ लाए थे। वे इसी से रस्सी बम की बत्ती में आग लगा कर सामने फेंक रहे थे। टॉवर के बांये ओर अशोक चौहान नामक युवक ने बम की बत्ती जलाई। फेंकने में देरी हुई और बम हाथ में छूट गया। गनीमत यह रही कि बम ज्यादा बड़ा नहीं था, लेकिन उसकी हथेली जरूर झन्ना गई।

Share This Article