राज्य स्तरीय सीनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए टीम का चयन

क्वालीफाई राउंड में महिला एवं पुरुष दोनों टीमों ने क्वालीफाई किया

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। मध्यप्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में नेशनल बॉस्केटबॉल अकेडमी इंदौर द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय सीनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए उज्जैन कॉरपोरेशन एरिया बास्केटबॉल एसोसिएशन के पुरुष और महिला वर्ग की टीमों की घोषणा कर दी गई है।

संगठन सचिव ऋतु शर्मा ने बताया प्रतियोगिता के लिए उज्जैन संभाग के बीच दोनों क्वालीफाई राउंड में उज्जैन की महिला एवं पुरुष दोनों टीमों ने क्वालीफाई किया है। टीम इंदौर में 9 से 13 दिसंबर तक आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेगी। पुरुष वर्ग में आशीष ब्रिक्स (कप्तान), प्रतीक भडालेकर, तनिष्क पांचाल, उमंग वर्मा, रचित पोरवाल, धैर्य प्रजापत, अमत्र्य उपाध्याय, अथर्व पाध्ये, आदित्य पांचाल, लारेब खान, फेज कुरैशी, कुणाल अग्निहोत्री, प्रीतम डामोर, कोच शैलेंद्र टाइट्स हैं। जबकि महिला टीम में समीक्षा भदौरिया कप्तान, मौलश्री अग्रवाल, इशिका मंगरोले, निहारिका मोदे, नीतिका सोनी, सेजल डागर, रिया करड़वाल, अंकिता गोंदिया, सानिया प्रधान श्रेया घोष, कोच प्रगति जैन, मनीषा पंवार, प्रबंधक प्रियंका संत है।

Related Articles