अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन नरवर थाना क्षेत्र में युवक से 3.50 लाख रूपये व नई कार लूटने के मामले में पुलिस टीम ने इंदौरी बदमाशों को गिरफतार किया है। इनमें से दो बदमाशों से लूट की रकम बरामद करने पुलिस टीम आज इंदौर लेकर जाएगी। पुलिस ने बताया कि चारों बदमाश 2 दिन की रिमाण्ड पर है जिसने अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ जारी है।
अजय जाट निवासी हंसखेडी थाना नरवर से 1 जून को बाइक सवार चार बदमाशों ने चाकू की नोक पर 3.50 लाख रूपये, सोने की चैन और नई कार लूट ली थी। मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया वहीं एसपी द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी पर ईनाम की घोषणा करते हुए एसआईटी का गठन किया था।
पुलिस टीम ने गोपाल पिता लालचंद शर्मा निवासी फाजलपुरा सहित अभिषेक पिता शंकरसिंह सूर्यवंशी निवासी गोविंद कालोनी इंदौर, शिवा पिता मुन्नालाल गोस्वामी निवासी बांगरदा रोड इंदौर, आयुष पिता शिवसिंह रघुवंशी निवासी इंदौर को गिरफ्तार कर लूट की राशि में से 1 लाख 6 हजार रुपये, कार, तीन बाइक, 9 मोबाइल व 1 लाख से अधिक के आभूषण बरामद कर लिये। पुलिस ने चारों को कोर्ट में पेश कर 2 दिन की रिमाण्ड पर लिया है। टीआई संजय मंडलोई ने बताया कि आरोपी अभिषेक और शिवा से लूट की राशि बरामद करने के लिये उन्हें टीम इंदौर लेकर जाएगी।