Wednesday, October 4, 2023
Homeपेरेन्टिंग एंड चाइल्डTech Skills For Kids: स्किल्स जो आपके बच्चे को डिजिटल दुनिया के...

Tech Skills For Kids: स्किल्स जो आपके बच्चे को डिजिटल दुनिया के लिए तैयार करेंगी  

टेक्निकल स्कील्स बच्चों को डिजिटल दुनिया में नेविगेट करने, उनकी क्रिएटिविटी बढ़ाने और  प्रब्लेम्स को सुलझाने के लिए जरुरी है। ग्रोइंग किड्स के लिए ये टेक्निकल स्किल्स उनके भविष्य की मजबूत नीव रखेंगी:

टाइपिंग और कीबोर्डिंग: टाइपिंग स्किल्स डेवेलप करना बच्चों को डिजिटल डिवाइस को अच्छे से चलाने में हेल्प करेंगी ।

इंटरनेट रीसर्च: बच्चों को ऑनलाइन जानकारी ढूंढ़ने और उसका एनालिसिस करने के तरीके सिखाना जरुरी हैं । 

डिजिटल लिटरेसी: उन्हें कंप्यूटर का उपयोग करने, सॉफ़्टवेयर ऍप्लिकेशन्स को नेविगेट करने और फ़ाइलों को मैनेज करने की बुनियादी बातों को समझना जरुरी है।

ऑनलाइन कम्युनिकेशन: ईमेल, इंस्टेंट मैसेज और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए सही रूल्स सीखना बच्चों को फ्यूचर के लिए तैयार करता है। 

प्रेजेंटेशन स्किल्स: डिजिटल प्रेजेंटेशन को बनाने और सेंड करने में स्किल डेवेलोप करने से बच्चों की क्रिएटिविटी और कम्युनिकेशन स्किल्स बढ़ेगी है। 

स्प्रेडशीट स्किल्स: बच्चों को स्प्रेडशीट सॉफ़्टवेयर इंट्रोड्यूस कराने से उन्हें डेटा आर्गेनाइजेशन, बेसिक फार्मूला और डेटा वैल्यूएशन को समझने में मदद मिलती है। 

कोडिंग और प्रोग्रामिंग: Scratch, html या Python जैसी कोडिंग लैंग्वेज को सीखना लॉजिकल रजनिंग, प्रॉब्लम सॉल्विंग और क्रिएटिविटी को बढ़ावा देता है। 

डिजिटल सिक्योरिटी और प्राइवेसी: मजबूत पासवर्ड, प्राइवेसी सेटिंग्स और जिम्मेदार डिजिटल बेहेवियर सहित ऑनलाइन सिक्योरिटी की जरुरत के बारे में बच्चों को सीखना चाहिए। ये सीख उन्हें गलत लोगों के कॉन्टैक्ट में आने से और गलत काम करने से बचाएगा। 

आज भी कई स्कूल पुराने स्टडी पैटर्न से चल रहें हैं। ऐसे में नई टेक्नोलॉजी को जल्द अडॉप्ट करने और दुनिया के साथ चलने के लिए बच्चों को ये स्किल्स सीखना जरुरी है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर