उज्जैन। गुजरात से पिता के साथ महाकाल दर्शन करने आई किशोरी गेट नंबर 4 से लापता हो गई। उसके पिता ने थाने पहुंचकर अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने बताया कि वलसाड़ गुजरात निवासी रामाश्रय पिता हसनसिंह गुरूवार सुबह 5 बजे अपनी 17 वर्षीय बेटी व 8-9 परिचितों के साथ उज्जैन दर्शन करने आया था। सभी लोग महाकाल मंदिर दर्शन कर बाहर निकल रहे थे उसी दौरान गेट नंबर 4 से उसकी बेटी लापता हो गई।
आसपास तलाश करने व माइक से एनाउंस कराने के बाद भी उसका पता नहीं चला। रामाश्रय ने अपने दोस्त वशिष्ठ चौरसिया के साथ महाकाल थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। इसी प्रकार संजय नगर थाना नीलगंगा क्षेत्र में रहने वाली 32 वर्षीय ममता उर्फ मोनिका पति चेतन 1 दिसंबर को घर पर बिना बताए कहीं चली गई। पति ने उसकी रिश्तेदार व परिचितों के यहां तलाश की और कल थाने पहुंचकर पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई।