छत से पानी निकाल रही किशोरी नीचे गिरी, सिर में चोट

उज्जैन। तराना में छत से बारिश का पानी झाड़ रही १६ वर्षीय किशोरी अचानक नीचे गिर गई जिससे उसे सिर में काफी चोट आई। परिजन उसे तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे उज्जैन रैफर कर दिया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घायल का नाम अल्सीफा पिता मंग्या उस्ताद निवासी तराना है। परिजनों ने बताया कि वह मंगलवार को बारिश के कारण घर की छत पर जमा पानी को निकालने और वहां की सफाई करने गई थी। इसी दौरान बैलेंस बिगडऩे से वह नीचे गिर गई जिससे उसे सिर में गंभीर चोट लगी और खून बहने लगा। परिजन उसे तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे उज्जैन रैफर कर दिया गया। चरक अस्पताल में भर्ती घायल की हालत फिलहाल स्थिर है।

मिस्त्री गिरा, हाथ फ्रैक्चर: इसी तरह एक अन्य घटना में ग्राम काथड़ी में काम करते वक्त मिस्त्री साबिर पिता नूर मोहम्मद नीचे गिरकर घायल हो गया। साबिर ने बताया कि वह कल दोपहर करीब १ बजे गांव में ही निर्माणाधीन मकान की धार बना रहा था तभी अचानक बैलेंस बिगडऩे से नीचे गिर गया जिससे उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया। वह चरक अस्पताल में भर्ती है।

Related Articles

close