1199cc इंजन के साथ मार्केट में मचायेगी तहलका Tata Altroz की जबरदस्त कार जाने कीमत

1199cc इंजन के साथ मार्केट में मचायेगी तहलका Tata Altroz की जबरदस्त कार जाने कीमत। बताया जा रहा की Tata कंपनी ने ब्रेक असिस्ट, सेंट्रल लॉकिंग,Passenger Airbag, Driving Airbag, Child Safety लॉक और 6 एयरबैग के साथ न्यू टाटा अल्ट्रोज कार को launch किया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Tata Altroz कार Features And Specifications
Tata Altroz कार Engine – टाटा अल्ट्रोज कार में आपको 1199cc का इंजन दिया जायेगा।जो 3250 rpm पर 115 Nm टॉर्क उत्पन्न करने में पूरी और से सफल होगा।साथ ही 6000 rpm पर 86.79 bhp का पावर जनरेट करने में पूरी और से सफल होगा।
Tata Altroz कार Top Speed & Range –टाटा अल्ट्रोज कार में आपको 140-165 kmph की टॉप स्पीड भी ईद जाएगी।जिसका राइडिंग रेंज 685-875 km होगा।
Tata Altroz कार Brakes & Steering – टाटा अल्ट्रोज कार के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक भी दिया जायेगा।जो इलेक्ट्रिकल स्टीयरिंग के साथ आएगा।
Tata Altroz की बेहतरीन कार Dimensions – टाटा अल्ट्रोज कार का ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm है। कार का व्हील बेस 2501mm, ऊंचाई 1523mm, चौड़ाई 1755mm तथा लंबाई 3990mm बताई जा रही।
Tata Altroz कार Mileage – टाटा अल्ट्रोज कार की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 37 लीटर बताई जा रही।जो 18.5 – 23.64 kmpl का माइलेज देगी।
Tata Altroz कार Price
Tata Altroz की बेहतरीन कार के रेंज की बता करे तो आपको ये कार की रेंज मार्केट में लगभग 11 लाख बताई जा रही। 1199cc इंजन के साथ मार्केट में मचायेगी तहलका Tata Altroz की जबरदस्त कार जाने कीमत