आज के समय में बढ़ते अपराध, बच्चियों और लड़कियों से साथ हो रही अप्रिय घटनाओं को लेकर अब अलर्ट रहने की जरूरत है। ऐसे में अपनी लाड़ली को सामाजिक और व्यवहारिक शिक्षा देना बेहद जरूरी है। इसलिए अगर आप भी एक लाड़ली के पैरेंट हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी बातें जो बच्चियों के घर से बाहर जाते समय आपको उसे जरूरी बतानी चाहिए। जानते हैं कौन सी हैं वे बातें।
गुड टच-बेड टच
घर में बच्चों को गुड टच-बेड टच (Good Touch-Bad Touch) के बारे में जरूर बताएं और समझाएं। यदि आप ऐसा करते हैं तो आपका बच्चा टच किए जाने वाले व्यक्ति की मानसिकता को पहले ही समझ सकता है। जिससे आपकी बच्चे के साथ होने वाली किसी अप्रिय घटना से बचा जा सकता है।
उठने-बैठने का तरीका
घर में बच्चों को उठने-बैठने का तरीका जरूर सिखाएंं। वह समाज में कई तरह के लोगों के साथ बैठता उठता है। इसलिए ये जरूरी है कि वह किस व्यक्ति के सामने कैसे उठता बैठता है। ताकि बच्ची द्वारा किए गए बरताव सामने वाला व्यक्ति किस तरीके से ले रहा है। उसे गलत न समझे और उसका गलत इस्तेमाल न करे। बच्ची जब बाल्या अवस्था से किशोरावस्था में प्रवेश करे तो इस बात का जरूर ध्यान रखें।
बच्चों को अवेयर रखें
आज कल बच्चों के साथ हो अप्रिय घटनाएं बहुत हो रही हैं। ऐसे में बच्चों को इन सब से अवेयर कराना जरूरी है। इसलिए उन्हें अवगत कराएं। बच्चों में बड़ों की बातों का पालन करना, हर बात की अनुमति लेना जरूर सिखाएं। ताकि ऐसा न करने पर उससे होने वाले दुष्परिणामों के बारे में अवगत कराया जा सके।
कौन अच्छा कौन बुरा
अपनी बच्चियों को माता-पिता को बाल्यावस्था से ही नीति नियम सिखाने चाहिए। नीति-नियमों की जानकारी होना बहुत जरूरी है। ताकि वे इसे जीवन में अपनाएं। इससे उसे पता चलेगा कि कौन अच्छा है और कौन बुरा है। इसलिए जरूरी है कि बड़ों की बातों का पालन करना कितना जरूरी है और ऐसा न करने पर क्या दुष्परिणाम हो सकते हैं। ये उन्हें समझ आ जाए।
कॉन्ट्रेक्ट नंबर
बच्ची जब पढ़ने समझने लगती है तभी से उसे अपने माता-पिता का फोन नंबर एड्रेस आदि याद करवा कर रखें। हो सके तो उसे पास भी माता-पिता का नंबर होना चाहिए। ताकि जरूरत पड़ने पर किसी अप्रिय घटना के होने पर उससे संपर्क किया जा सके।