Advertisement

उज्जैन: सीजन की पहली सर्द रात, तापमान 8 डिग्री पहुंचा

रात का तापमान लगातार 9 दिन से 10 डिग्री सेल्सियस से कम

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

11 दिसंबर को 8.2 डिग्री रहा था पारा

 

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। सर्दी सीजन के बचे दिन अब और सर्द रहने वाले हैं। कड़क ठंड के महीने पौष ने बुधवार सुबह सर्दी का नया रिकॉर्ड बना दिया और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री पर पहुंच गया। यह इस सीजन का सबसे कम तापमान है। इससे पहले 11 दिसंबर को रात का तापमान 8.2 डिग्री दर्ज किया गया था। लगातार 9 वें दिन न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे रहने से लोग कंपकंपाते रहे। दिनभर चली बर्फीली हवा की वजह से अधिकतम तापमान भी 28 डिग्री दर्ज किया गया। रात सर्द होने से हाल यह रहा कि रात 10 बजे तक सड़कें सूनी हो गईं।

Advertisement

ठंड प्रभावित करने वाले सिस्टम नहीं, अभी और असरदार रहेगी सर्दी
मौसम विभाग के अनुसार ठंड को प्रभावित करने वाला कोई सिस्टम अभी सक्रिय नहीं है। ऐसे में दिन का तापमान भी लगातार प्रभावित होगा। पहाड़ी राज्य उत्तराखंड,हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी का दौर भी जारी है और वहां जेट स्ट्रीम चल रही है। ऐसे में ठंड के तेवर और तीखे ही रहने वाले हैं।

पिछले आठ दिन का तापमान

Advertisement
तारीखन्यूनतम तापमान (°C)अधिकतम तापमान (°C)
9 दिसंबर9.529.0
10 दिसंबर8.729.5
11 दिसंबर8.229.6
12 दिसंबर9.028.5
13 दिसंबर9.230.0
14 दिसंबर9.830.4
15 दिसंबर9.326.5
16 दिसंबर9.528.0
17 दिसंबर8.0

Related Articles