पांड्याखेड़ी में वृद्ध पर तलवार से हमला, पथराव के बाद तनाव

तीन घायल अस्पताल में भर्ती, दो पक्षों में विवाद के बाद बिगड़े थे हालात, 6 पर प्रकरण दर्ज किया
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। पंवासा थाना क्षेत्र के पांड्या खेड़ी में बीती रात उत्पात मचा रहे वर्ग विशेष के युवकों ने घर के बाहर खड़े वृद्ध के पैर पर तलवार से हमला कर दिया जिससे तनाव हो गया। सूचना पर हिंदूवादी कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। जिसके बाद दो पक्ष आमने-सामने हो गए और पथराव भी हुआ। मामले में तीन लोग घायल हुए है जिसमें से एक चरक अस्पताल में भर्ती है, जबकि दो को मामूली चोट है।
घायलों के नाम नारायण सिंह पंवार, रघुवीर सिंह उर्फ छोटू और भूरा है। भूरा ने बताया शुक्रवार रात करीब 10.30 बजे पांड्याखेड़ी में उनके घर के आगे दो पक्ष झगड़ रहे जो लड़ते-लड़ते उनके घर के सामने आ गए। आवाज सुनकर खाना खा रहे बड़े पापा नारायण सिंह पंवार बाहर निकले और खड़े थे तभी गोटी, आसिफ उर्फ रोटी, सलमान लाला, सोहेल, अत्तार वहां आए और बड़े पापा के पैर पर तलवार से हमला कर दिया। उन्हें बचाने के लिए पापा रघुवीर सिंह उर्फ छोटू और मैं पहुंचा तो हमारे साथ भी मारपीट की।
इसके बाद सभी भाग निकले। हमले में बड़े पापा नारायण सिंह को काफी चोट आई, जबकि मुझे व पापा को मामूली चोट है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही हिंदूवादी संगठन मौके पर पहुंचे जिसके बाद दो पक्ष आमने-सामने हो गए और तनाव की स्थिति बन गई। इस बीच जमकर पथराव भी हुआ। सूचना पर पंवासा सहित अन्य थानों का बल भी मौके पर पहुंचा और स्थिति को संभाला। बदमाशों के फरार होने पर हिंदूवादी कायकर्ताओं ने थाने का घेराव कर दिया। मामले में घायल नारायण सिंह की पत्नी राधाबाई की रिपोर्ट पर पंवासा पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
पुरानी रंजिश का मामला है…
यह मामला पुरानी रंजिश का है जिसके चलते हमला हुआ। स्थिति नियंत्रण में है। ६ बदमाशों के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज किया है। फिलहाल सभी फरार है जिनकी तलाश की जा रही है।
नितेश बिठोदा, एसआई, थाना पंवासा